लापरवाही सी एच ओ: गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र तो खोले, लेकिन नहीं मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण हो रहे परेशान, उपस्वास्थ्य केंद्र पर लटका ताला

रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जामु में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिए गए हैं, लेकिन इनका लाभ लोगों को अब तक मिलना शुरू नहीं हुआ है। ज्यादातर केंद्रों पर ताले पड़े हुए है। हमेशा ही उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ताले पड़े दिखाई देते हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं से मोहताज होते हुए जिला अस्पताल,तहसील स्तर ,ब्लाक मुख्यालय पर जाना पड़ रहा है।
उक्त एक उपस्वास्थ्य केंद्र 3 से 4 हजार की आबादी को सुविधा देने के लिहाज से खोले गए हैं। लेकिन ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। कुछ उपस्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम कार्यकर्ता पदस्थ होने के बावजूद भी सेवा नहीं मिल पा रही हैं, ऐसे में महिलाओं को टीकाकरण कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम रातामाटी एक उपस्वास्थ्य केंद्र, जहां ग्रामीण को हो रही है दिक्कत
ग्राम पंचायत जामू के उपस्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के रूप में मंजू मण्डल रहती हैं सी एच ओ संतोष वडुकले पदस्थ हैं। परन्तु ग्रामीणों दिनेश यादव ने बताया की सी एच ओ संतोष वडुकले क्षेत्र में नहीं रहते हैं ग्रामीण फोन करते है तो जनाब का जवाब मैं कल आऊंगा और देख लूंगा बोलते है क्या ग्रामीण ईलाज के लिए कल तक रुकेगा पड़ेगा ग्रामीणों ने कहा बहुत ही लापरवाह सीएचओ है ग्रामीणों ने कहा उपस्वास्थ्य सो पीस है केंद्र पर कोई भी मौजूद नहीं रहते हमेशा ताला लगा हुआ रहता है ऐसी स्थिति में यह उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा रहता है। रातामाटी उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत जामु,गुल्लरढाना ,रातामाटी गोंडीढाना आदि गांव आते हैं, जिनकी आबादी लगभग 3 से 4 हजार होगी लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला पड़ा रहने के कारण इन गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है।
इस केंद्र पर एएनएम मंजू मण्डल पदस्थ हैं डेली क्षेत्र रहती है लेकिन फिर भी उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला पड़ा हुआ रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि एएनएम तो रोज आती हैं। परन्तु सी एच ओ महीनो दिखाई नही देता है दिनेश यादव ने बताया फोन कर बुलाना पड़ता है फिर साहब बोलते कल देख लूंगा टिक है कोई भी प्राइवेट डाक्टर से आयरन कि बाटल लगवा लो मेरे पास टाइम नही है ऐसे है सी एच ओ संतोष वडुकले ऐसे में लोग जरूरत के लिए ग्रामीणों को झोलाछाप डाक्टर की शरण लेनी पड़ती हैं लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा न मिल पाने पर उन्हें बिना इलाज के वापस जाना पड़ता है। भीमपुर विकासखंड में बहुत सी गावों की हालात खराब है स्वास्थ्य सेवा के लिए ग्रामीणजन बहुत परेशान होते है एएनएम , सी एच ओ उपस्थित न होने के कारण लोगों परेशान होना पड़ रहा है स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र में मौजूद नहीं रहते हैं ऐसी स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए भीमपुर या भैंसदेही बैतूल जाना पड़ता है। अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण न किए जाने से स्थिति बिगड़ रही है। उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से लोगों को जरूरत के समय स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है।
ग्राम पंचायत सरपंच जामु
इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच से वार्तालाप की गई उनका कहना है क्षेत्र में रुकने की व्यवस्था उनके द्वारा बनाई तो गई थी परंतु फिर भी नहीं दिखाई दे रहा है और ना ही क्षेत्र में रहते हैं लापरवाह कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं मैं उनसे फोन पर बात करता हूं क्यों नहीं आ रहे हैं