जिला परियोजना समन्वयक ने बालक बालिकाओं के शैक्षणिक गुणवत्ता के परीक्षण हेतु शासकीय प्राथमिक शाला खंसवाड़ा का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट- मुकेश नागवंशी
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :- जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खंसवाड़ा में जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान छिंदवाड़ा जे.के. इड़पाची, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक छिंदवाड़ा अजय केकतपुरे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्यनरत बालक बालिकाओं का शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। साथ ही कक्षा शिक्षक मंतोष चौरे को आवश्यक सुधार के संबंध में निर्देश प्रदान किया गया। इस दौरान संस्था की कक्षा पहली में अध्यनरत बालक बालिका खुशी चंद्रवंशी, खुशी सरेआम, आयुषी चंद्रवंशी, पीयूष चंद्रवंशी का शैक्षणिक स्तर जाँचा. साथ ही गुणवत्ता सुधारने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव के जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा एजाज खान संस्था के प्रधान पाठिका प्रेमलता सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।