फिल्म के प्रमोटर नियुक्त किए गए हैं राकेश कुमार साहू को

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर /जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नरियरा निवासी राकेश कुमार साहू को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के एवं पॉप कॉर्न र फिल्म डिवीजन के तरफ से फिल्म के प्रमोटर नियुक्त किए गए हैं राकेश कुमार साहू को।
नारायण लाल साहू के द्वारा भक्त माता कर्मा पर आधारित हिंदी फिल्म के फिल्म के प्रमोटर नियुक्त किए गए हैं राकेश कुमार साहू को इसकी आधिकारिक घोषणा स्वयं नारायण लाल साहू ने दी तथा उन्होंने यह भी कहा कि राकेश कुमार साहू हमारे फिल्म की प्रचार प्रसार कार्य करने का कार्य करेंगे एवं अकलतरा ब्लाक से इनको चयनित किया गया है जो कि हमारे फिल्मों के प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे तथा अन्य गतिविधियों का निष्पादन भी करेंगे राकेश कुमार साहू।
कन्हैया फिल्म क्रिएशन के तरफ से फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिया ने छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म तोर मया के चिन्हा के फिल्म के लिए भी राकेश कुमार साहू को स्टार प्रमोटर नियुक्त किया गया है फिल्म के प्रचार प्रसार कार्य करने के लिए जांजगीर चांपा जिला से उन्होंने यह भी कहा कि राकेश कुमार साहू हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की अधिकांश खबरें लगाते रहते हैं फिल्म के निर्माता फिल्म के कलाकार फिल्म से संबंधित गतिविधियों का सफलतापूर्वक खबरों का आदान-प्रदान करते हैं इसलिए राकेश कुमार साहू को हमारे फिल्म डिवीजन की तरफ से फिल्म का प्रमोटर नियुक्त किया गया है इसलिए नियुक्त किया गया है कि राकेश कुमार साहू एक सफल दबंग केसरी के पत्रकार हैं जो कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आज राकेश कुमार साहू को हमारे फिल्म डिवीजन का फिल्म प्रमोटर बनाएं हैं जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में खबरों को लगाने में माहिर रहते हैं इसके चलते हमारे फिल्मी जगत की खबरों का आदान-प्रदान हमेशा करते रहते हैं।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि राकेश कुमार साहू को दोनों फिल्म के निर्माता निर्देशक ने के द्वारा फिल्म का प्रमोटर नियुक्त किया है जिसके लिए फिल्म इंडस्ट्री को साधुवाद प्रणाम एवं मैं हमेशा की तरह फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को अपने दबंग केसरी एवं हड़कप न्यूज़ एक्सप्रेस इंडियन क्राइम न्यूज़ ब्यूरो एवं शिखर न्यूज़ ब्यूरो होने के कारण सौभाग्य प्राप्त हुआ है की फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लगाने के लिए कटिबंध है।
यह भी जरूरी होता है कि खबरों को लगाने वाला स्टार प्रचारक ही रहता है फिल्मों में काम करने वाला फिल्म का कलाकार भी स्टार है इसलिए स्टार की श्रेणी में पत्रकार ही आते हैं जो की स्टारों के बारे से सुंदर-सुंदर लेख लिखते हैं जिससे फिल्म इंडस्ट्री को चार चांद लग जाता है।
फिल्म इंडस्ट्री का स्टार प्रचारक नियुक्त होने की खुशी में फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशकों को साधुवाद प्रणाम एक बार फिर से जय जोहार जय छत्तीसगढ़ जय कर्मा माता।