Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

शिवपुर और सेमरा कला मे हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

रिपोर्ट-मो0अजहर

प्रतापपुर- जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम हुए शामिल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सीईओ पारस पैकरा दिलाए विकसित भारत यात्रा की शपथ

प्रतापपुर/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत मानी व लोलकी में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम व खजुरी बेकोना शिवपुर के सरपंच व सभी विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित मे संपन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सीईओ पारस पैकरा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रमुख योजनाएं जैसे- स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कई योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए।

जिनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाओं का वितरण, आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा एलपीजी कनेक्शन, जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा राशनकार्ड वितरण करने सहित ग्रामीणों को अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान महीला बाल विकास विभाग द्वारा उपस्थित महिलाओं की गोद भराई छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का भी वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन धरमपाल सिह

कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सरपंच रामकिशन पैकरा आशिष जायसवाल विक्रम प्रताप सिंह शिवपुर सरपंच देवशरण बेकोना सरपंच राजेन्द्र सिह खजुरी सरपंच ममता पैकरा महिला बाल विकास अधिकारी संतोषी सिह मुन्नू धुर्वे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश मोहन मिश्रा पंचायत निरिक्षक राधेलाल पैकरा सचिव प्रेमसाय सिह अशोक जायसवाल अनवर हुसैन

वीर बाल दिवस के अवशर पर स्कूली बच्चों को किया सम्मानित

वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें महीला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों इनाम और कैंप देकर सम्मान किया गया वहीं स्कूल में बच्चों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल बच्चों ने बढ़-चला कैसे लिया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!