घर पर ही पानी मिलने से खुश है रिंकी धाकड़, अब नहीं करनी पड़ती पानी के लिए जद्दोजहद

रिपोर्ट अमित जैन
रायसेन जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। इस दौरान आयोजित शिविरों में भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही स्वयं आगे आकर मेरी कहानी मेरी जुबानी से बयां कर रहे हैं। गत दिवस गैरतगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भिलाड़िया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भिलाड़िया निवासी श्रीमती रिंकी धाकड़ ने जल जीवन मिशन अंतर्गत घर पर ही नल से जल मिलने से जीवन में आए बदलाव बयां किए। श्रीमती रिंकी धाकड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही नल जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों को घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। नलजल योजना के चालू होने से पहले हमारे गांव में पानी का बहुत संकट था। गर्मियों में गांव के सभी जल स्त्रोतों और हैण्डपम्प के सूख जाने से पेयजल संकट की स्थिति पैदा हो जाती थी। हम लोगों को कई किलोमीटर दूर के गांव से पानी लाना पड़ता था। इसमे बहुत समय खराब होता था और परेशानी भी बहुत होती थी। लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में घर पर ही नल से जल मिलने से हमें बहुत सारी समस्याओं से मुक्ति मिल गयी है। जल जीवन मिशन योजना शुरू करने के लिए रिंकी धाकड़ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।