प्रेमनगर के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से महिला हुई गंभीर रूप से घायल डाक्टरों ने किया गुमला रेफर

रिपोर्ट शिवम केशरी
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रेमनगर के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से प्रेमनगर निवासी सोनापति देवी पति सुरज कुजूर उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे चैनपुर अस्पताल लाया गया घटना मंगलवार शाम की है धक्का लगने से महिला बेहोश हो गई वहीं उसके सर पर गंभीर चोट लगी है इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डहुडड़गांव निवासी निरल प्रदीप मिंज अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाकर चैनपुर की ओर आ रहा था तभी प्रेमनगर के समीप आगे से आ रही कार की लाईट से उसका आंख चौंधियां गया जिसके बाद उसने अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मार दी जिससे वह बेहोश हो गई जिसके बाद उसके सर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए डाक्टरों ने उसे गुमला रेफर कर दिया।