अखिल भारतीय युवा कोली कोरी समाज के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल शाक्य ने पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिलाधीश महोदय को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट राकेश कोली
नेत्रपाल शाक्य स्व. श्री रामलखन शाक्य निवासी महावीर नगर वार्ड नं.11 का अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज का जिला अध्यक्ष होकर एक समाजिक कार्यकर्ता एवं प्राइवेट शिक्षक है
दिनांक 22.12.2023 को श्यामबाबू जोशी, शिवकुमार खटीक, करन खटीक एवं जीतू खटीक के द्वारा मेरी लाठी डण्डी मारमीट की थी जिसकी उस पास रिपोर्ट पुलिस थाना देहात में है जिसका अपराध क्र. 0660 है।
उक्त आरोपियों के द्वारा मेरे भाई सत्यपाल शाक्य को झूठा फंसाने के लिए 25.10.2023 को
आरोपी पक्ष द्वारा नगर पालिका में श्री मान मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला भिण्ड को एक कूट
रचित ज्ञापन दिया गया जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा अतिक्रमण का आरोप लगाया गया और लोगों के नाम अपने हाथों से लिखकर जो लोग हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं उनके भी नाम लिखकर शिकायत करके हमारे भाई को फसाने की कोशिश की गई इसकी जॉच हेतु हम लोगों ने दिनांक 30.10.2023 को श्रीमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया था।
आरोपियों द्वारा आये दिन राजीनामा के लिये दबाब बनाया जा रहा है जब मैंने रानीनामा करने से मना किया तो शिवकुमार खटीक के द्वारा चोरी की राइफल कट्टा सहित लेकर आये और बोले कि राजीनामा करेगा की नही चुपचाप से कोर्ट में राजीनामा लिख देना नही तो तुझे
और तेरे परिवार को इस बन्दूक से उड़ा देगें ये बन्दूक हमने इसीलिए मगाई है। यह बन्दूक चोरी
की है शिवकुमार खटीक के पास कोई शस्त्र लाइसेंस नही है।
यहकि आये दिन ये लोग रोज बारदात की नियत से अवैध हथियार लेकर हमारे घर के चारों ओर
घूमकर हमें और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। यहकि आरोपी पक्ष के द्वारा कभी भी मेरे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा है मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके पूर्ण जिम्मेदार उक्त आरोपी होगे।
आरोपियों के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस की जाँच कर अवैध राइफल को जो शिवकुमार खटीक लिये घूम रहा है की जाँच कर कार्य वाही करें।