Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

आरोपियों की गिरफ्तारी और लापरवाही को लेकर एसपी कार्यालय में धरने पर बैठे पाटीदार समाज के लोग

रिपोर्ट किशोर सिंह राजपूत

लापरवाही बरतने पर एसपी ने एसआई को किया निलंबित, तब माने समाजजन

मामलाः टुकराना बायपास पर मिली लाश का

एसपी कार्यालय में धरने पर बैठे आरोपी।

ज्ञापन सौपते समाजजन।

शाजापुर। 21 दिसंबर को टुकराना बायपास पर मिली लाश के मामले को लेकर मंगलवार को पाटीदार समाज के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने की बात को लेकर धरने पर बैठ गए। इसके बाद जब एसपी ने समाजजनों को त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब समाजजन माने और धरना समाप्त किया।

दरअसल 21 तारीख को टुकराना बायपास स्थित ढाबे पर सलसलाई थानांतर्गत ग्राम मंगलाज निवासी सुनील पिता मधुसुुदन पाटीदार का शव मिला था। जिसके शरीर पर चोंट के निशान भी पाए गए थे। लेकिन घटना के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इसे लेकर समाजजनों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसपी ऑफिस में धरना देेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और उनके मकान पर बुल्डोजर चलाने के साथ ही सलसलाई थाने पर पदस्थ एसआई गोविंदसिंह गुरासिया पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की। इस पर जब एसपी यशपालसिंह राजपूत ने समाजजनों से चर्चा की और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं एसआई गुरासिया को तत्काल निलंबित किया तब समाजजनों ने धरना समाप्त किया। एसपी श्री राजपूत ने बताया कि अतिक्रमण की कार्यवाही के लिए भी विधि सम्मत जो कार्यवाही है उसे लेकर नगर पालिका केा पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

समाजजनों का आरोप एसआई ने छोड़ा आरोपी को

समाजजनों ने बताया कि सुनील की हत्या राजेश सौराष्ट्रीय और जितेंद्र सौराष्ट्रीय ने कर दी थी। जिन्होंने उसकी लाश को बोरे में छुपाकर बोरे में छुपा दी थी। समाजजनों ने बताया कि पुलिस ने इसमें लापरवाही बरती है। यदि पुलिस लापरवाही नहीं बरतती तो आज सुनील हमारे बीच में होता। उन्होंने बताया कि परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसे एसआई ने छोड़ दिया और परिजनो को बताया गया कि वह थाने पर ही है। इस मामले में हमने एसपी साहब को शिकायत की है जिसे उन्होंने निलंबित कर दिया गया है।

इनका कहना है….

21 तारीख को सुनील पाटीदार नामक युवक की हत्या हुई थी। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एसआई गोविंदसिंह गुरासिया द्वारा जांच में लापरवाही बरती गई थी। जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामले के अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

– यशपालसिंह राजपूत, एसपी शाजापुर

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!