17 सालों से ग़रीब ज़रूरतमंदो को कंबल वितरण कर रहे बड़कू भाई क्षेत्र में कंबल वाले बाबा के नाम से मशहूर हैं

रिपोर्ट श्रीकान्त सिंह
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया
कहते हैं मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं और इसे चरितार्थ करने में लगे हैं विगत 17 वर्षों से नगर निगम चिरमिरी के वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता बड़कू भाई। जो विगत 17 वर्षों से कपकपाती ठंड में गरीब जरूरतमंदों को निःस्वार्थ भाव से कंबल वितरण का पुनीत कार्य कर रहे हैं।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के गरीब,असहाय,दिव्यांग जनों को कंबल वितरण किया। ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ बड़कू भाई के इस समाजसेवा की क्षेत्रवासी खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं।इतनी दीर्घ अवधि से हर ठंडी में कम्बल वितरण करने के कारण क्षेत्र की जनता इन्हें कंबल वाले बाबा के नाम से पुकारती हैं। समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता कहते हैं इंसानियत से बढ़कर कोई चीज नही। पीड़ित मानवता की सेवा से उन्हें असीम सुक़ून मिलता हैं ,इसलिए वे प्रतिवर्ष इस सेवा भाव मे लगे हैं और जीवन पर्यंत इस पुनीत कार्य मे लगे रहेंगे।