मतदान केन्द्र के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट – कुलदीप राजपुरोहित
उज्जैन जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों से मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु आयोग के निर्देश अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से जिले में 156 मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें नागदा-खाचरौद के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 23 मतदान केन्द्र, महिदपुर के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 17 मतदान केन्द्र, तराना के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 11 मतदान केन्द्र, घट्टिया के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 40 मतदान केन्द्र, उज्जैन उत्तर के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 16 मतदान केन्द्र, उज्जैन दक्षिण के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 41 मतदान केन्द्र एवं बड़नगर के जीर्ण-शीर्ण मतदान केन्द्र एवं अपर्याप्त स्थान या अन्य कारण से 8 मतदान केन्द्रों इस प्रकार कुल 156 मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनका आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि के समक्ष चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के पदाधिकारी श्री अनिल शर्मा ने अवगत कराया कि नागदा-खाचरौद के मतदान केन्द्र क्रमांक-23 जो पंचायत भवन में है, इसे प्राथमिक शाला भवन में स्थानांतरित किया जाये। इस पर कलेक्टर ने कहा कि परीक्षण करा लिया जायेगा। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी श्री हेमन्त जौहरी, बसपा के श्री कैलाशचंद्र राठौर एवं श्री जीवनसिंह देवड़ा, एसडीएम उज्जैन उत्तर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, दक्षिण से तहसीलदार सुश्री अर्चना गुप्ता आदि उपस्थित थे।