युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिया गया कौशल प्रशिक्षण

रिपोर्ट विकास कुशवाह
नालछा:-एसआरएफ फाउंडेशन एवं स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग सेंटर नालछा पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद CEO देवेंद्र बरडिया, स्वास्थ्य विभाग से BMO जोगेंद्र सिंह डावर तथा पुलिस विभाग से राजेंद्र सिंह बघेल जी उपस्थित हुए अतिथिगण द्वारा प्रेक्टिकल लेब का अवलोकन किया गया तथा प्रशिक्षित बच्चो द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए प्रोजेक्ट को अतिथियों के साथ साझा किया। बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग में कौशल प्रशिक्षण पाने वाले 30 बालकों को इस दौरान प्रमाण पत्र एवं टूल किट प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि एसआरएफ फाउंडेशन एवं स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से बीते दो साल से नालछा ब्लॉक जिला (धार) में निःशुल्क बेसिक इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर को श्री गुरु प्रभु परशुराम भवन नालछा मे संचालित किया जा रहा हैं | जिसमे प्रत्येक वर्ष 100 बच्चो को (बेसिक इलेक्ट्रिशियन पर) कौशल प्रशिक्षण रवि सोनी सर द्वारा दिया जाता हैं प्रत्येक बेच को चार माह में प्रशिक्षित किया जाता है।