Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मैं मातृशक्ति संगठन का आभारी हूं जो अपने देश के शहीदों को इतना सम्मान देते हैं : जीडी बक्शी

रिपोर्ट राकेश मालवीय ,

सिवनी नगर के हृदय स्थल शुक्रवारी चौक में राष्ट्रीय कार्यक्रम शौर्य का सम्मान अध्यक्ष सीमा चौहान के नेतृत्व में संपन्न किया गया यह कार्यक्रम विगत 15 वर्षों से 26 11 आतंकी हमले के दिन सिवनी के हृदय स्थल शुक्रवारी चौक में आयोजित किया जाता है इस वर्ष इस कार्यक्रम को चुनावी दौर के चलते एक माह विलंब से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मेजर जनरल जी डी बक्शी रक्षा विशेषज्ञ भारत एवं विंग कमांडर सरफराज की गरिमामय उपस्थिति रही मेजर जनरल जी डी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृशक्ति संगठन एवं समस्त संगठन के पदाधिकारी नागरिकों का में आभार व्यक्त करता हूं जो कि देश के शहीदों एवं परिजनों एवं सेना के जवानों को इतना मान सम्मान देते हैं यह संगठन विगत 15 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते चला आ रहा है मैं संगठन प्रभारी सीमा चौहान का आभार व्यक्त करता हूं कि जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया मैंने आज तक ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा सिवनी आकर मैं अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इस कार्यक्रम में संजय प्रताप हनी गुप्ता के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सम्मान दिया गया इस कार्यक्रम में 20 राज्यों से शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया गया था जिसमें शाहिद सुशील कुमार हरियाणा , दिनकर नाले महाराष्ट्र , निजामुद्दीन अंसारी पंजाब , डेविड मलनून मणिपुर , प्रभु सहाय टिक्की झारखंड , पंकज राठौर हरियाणा , कर्मवीर सिंह बनाकर मध्य प्रदेश , सौबर शेख इस्माइल गुजरात , सतीश कुमार राजस्थान , माबू साब खुदाबंद कर्नाटक , गंगाधर दालुई पश्चिम बंगाल , कानेश्वर नेताम छत्तीसगढ़ , अशोक कुमार बिहार , अक्षय गावटे महाराष्ट्र , सभी शहीद परिवार जनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिवनी जिले के पुलिस बल का भी सम्मान किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ठाकुर , आरक्षक कमलेश राहंगडाले , प्रधान आरक्षक महेंद्र परतेती, आरक्षक मोहसिन आजमी , आरक्षक महेश ठाकरे , आरक्षक महेश कोराम का भी सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से एनटीपीसी प्रमुख विजय श्रीवास्तव , संजय मालू , श्रीमती शेफाली अभय बी निगम , राज बहादुर सिंह चौहान प्रॉपर्टी डीलर , पवन मेहंदीरत्ता समाजसेवी , प्रोफेसर अरविंद चौरसिया , सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, प्रदीप बाल्मिकी एस डी ओ पी, नवजीवन पवार सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मातृशक्ति संगठन एवं यूथ विंग युवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा शहीदों के परिवार जनों एवं पुलिस बल के जवानो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में फौजीओ के परिवार के परिदृश्य को दिखाती हुई एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें दिखाया गया की फौजी के परिवार में भी कितनी समस्याएं होती हैं जवान के शहीद होने वाले दृश्य को देखते ही उपस्थित नागरिकों की आंखों में आंसू आ गए कार्यक्रम में शहीदों से जुड़ी हुई प्रश्नोत्तरी भी रखी गई जिसमें श्रीमति सीमा चौहान द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उपस्थित नागरिकों ने उत्तर दिया उन्हें भी मंच पर स्वयं की रक्षा के लिए हेलमेट उपहार दिया गया कार्यक्रम में विग कमांडर मोहम्मद अरफराज द्वारा उपस्थित सभी शहीद परिवारजनों को राशि चेक के रूप में प्रदान की गई कार्यक्रम को भव्य बनाने में मातृशक्ति संगठन एवं यूथ विंग समर्पण युवा संगठन का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सीमा चौहान , श्रीमति आराधना राजपूत , शुभम परमार द्वारा किया गया कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में नागरिक देर रात्रि तक उपस्थित रहे कार्यक्रम को गौतम डिजिटल के माध्यम से जिले सहित संपूर्ण भारत में लाखों की संख्या में व्हाट्सएप एवं यू ट्यूब के माध्यम से अपने घर बैठे देखा गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!