जनअभियान परिषद के छात्रों ने किया गो अभ्यारण्य का भृमण, गो संरक्षण व संर्वधन का लिया प्रशिक्षण

रिपोर्ट। अक्षय राठौर
वर्ष भर चलने वाले वेदलक्षणा गो आराधना महा महोत्सव में सेवा देंगे छात्र, आमजन को जागरूक करने चलाएंगे अभियान
सुसनेर। बुधवार की दोपहर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के सोशल वर्कर छात्रों व त्रिवेन्द्रम लोक कल्याण शिक्षक समिति ने गो अभ्यारण्य सालरिया का भृमण किया। इस दोरान सभी छात्रो ने पूरे अभ्यारण परिसर का निरीक्षण किया। यहां पर जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के नेतृत्व में अभ्यारण्य में गोबर गैस, जेवीक खाद, गोसेवा, गो संरक्षण व गो संवर्धन के बारे में अभ्यारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। उसके पश्चात पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ के राष्ट्रीय संयोजक परम् पूज्य स्वामी गोपालानन्द जी सरस्वती महाराज के द्वारा भी सभी को सम्बोधित किया गया। और गोसेवा करने तथा गायो के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया। यहां संत ने जब छात्रो को 8 अप्रेल से वर्ष भर चलने वाले वेदलक्षणा गो आराधना महा महोत्सव की जानकारी दी तो छात्रो ने कहां की इस आयोजन में सभी सेवा देंगे साथ ही इसके प्रति आमजन को जागरूक भी करेंगे। इसको लेकर दीवार लेखन व संगोष्ठी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर परामर्शदाता डॉक्टर जगदीशप्रसाद कुल्मी, विष्णु राठौर, देवकरण विश्वकर्मा व कैलाश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण मौजूद रहे।