दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के दिव्यांग बच्चों ने पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम

रिपोर्ट सिरोज
03 स्वर्ण, 02 सिल्वर एवं 04 कांस्य सहित कुल 09 पदक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया
कलेक्टर श्री कटारा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन कर हौंसला बढ़ाया
बीजापुर 26 दिसंबर 2023- 14 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (समर्थ) बीजापुर के दिव्यांग बच्चों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर कुल 09 पदक अपने नाम किए जिसमें 03 स्वर्ण पदक, 02 रजत एवं 04 कांस्य पदक प्राप्त हुआ। दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के विद्यार्थी ईश्वर पोड़ियाम ने 01 स्वर्ण एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह मनीराम हपका ने 01 स्वर्ण, 01 कांस्य, संतोष तेलम ने 02 रजत, दीपक कुमार ने 02 कांस्य, सीमोन ने 01 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस तरह कुल 09 पदक हासिल किए वहीं मिथुन और मोहन को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य भर के कुल 213 दिव्यांग विद्यार्थी ने भाग लिए थे। जिसमें विविध खेल 100 मीटर दौड़, तवां फेक, गोला एवं भाला फेक इत्यादि को शामिल किया गया था। बच्चों को खेल में शामिल कराने उनके सकुशल आने-जाने एवं देखरेख हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, सुरेश सोनी, बी. बसमैया (केयर टेकर) संदीप कुमार गुप्ता (कोच) को जिम्मेदारी दी गई थी।
जीत की हार्दिक बधाई देते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीर बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को सम्मानित कर हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और दिव्यांग पुनर्वास के कोच सहित बच्चों के देखरेख करने वाले सभी कर्मचारियों-शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं विजेता खिलाड़ियों के साथ गु्रप फोटोग्राफी कराया।