विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने किया संवाद ,कार्यक्रम में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उइके भी हुईं शामिल

रिपोर्ट कौशल कुमार घोड़के
म.प्र. बैतूल। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत आने वाले ग्राम कुही में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उइके भी शामिल हुई। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। इस कार्यक्रम में।विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी शामिल हुए।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने का यह अभियान लगातार बढ़ रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन अब तक यह यात्रा 2.25 लाख गांवों तक पहुंच चुकी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने इसे सफल बनाने के लिए सभी को, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों तक इस सक्रिय पहुंच का उद्देश्य उन्हें यह आश्वस्त करना है कि सरकारी योजनाएं बिना किसी पक्षपात या भेदभाव के सभी के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों की तलाश कर रहा हूं जो योजनाओं से वंचित रह गए हैं। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के बीच अभूतपूर्व आत्मविश्वास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश भर में प्रत्येक लाभार्थी के पास पिछले 10 वर्षों में उनके जीवन में हुए बदलावों को लेकर उनकी अपनी कहानी है जो साहस से भरी है।