खाचरोद नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 21 के पार्षद महोदया गोहर का आरोप

रिपोर्ट गिरधारी लाल गेहलोत
खाचरोद क्षेत्र से नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व स्वच्छता अधिकारी आपस में मिल जुलकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे खाचरोद वार्ड नं 21 नगर पालिका परिषद की कांग्रेस पार्षद महोदया श्री मति रंजनी लखन गोहर ने जिलाधीश महोदय को पत्र लिख कर अवगत कराया की किस प्रकार से नगर पालिका परिषद खाचरोद शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह हे पूरा मामला स्वच्छ ता एव वाहनों की लापरवाही जीमेदार अधिकारी मोन बैठे। यातायात सभापति महोदया श्री मति रंजनी लखन गोहर द्वारा सूचना के तहत जानकारी मांगने पर भी नहीं दी गई है जानकारी में पूर्व में भी जिला कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को की थी शिकायत परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ईशा लगता हे की पूरी नगर पालिका में जिमेदार अधिकारी व कर्मचारियों ने भांग गोल रखी है और भ्रष्टाचार का गड़ बना रखा है व लाक बुक में लेखा जोखा नही होना ओर फर्जी बिल बनवाकर पैसा गोल मॉल करने का आरोप लगाया है और नगर पालिका के जिमेदार मुख्य नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि सब नियम के अनुसार चल रहा है और बाकी जांच कराऊंगा उसके बाद फैसला करेंगे घनस्याम मचार मुख्य नगर पालिका अधिकारी खाचरोद । जिस विभाग की सभापति बनाई गई उस विभाग की जानकारी भी नही दे रहे हैं नगर पालिका के जिमेदार अधिकारी ।