धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने रात्रि में थानों का किया औचक निरीक्षण, टांडा भी पहुंचे, थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त पर ध्यान देने के दिए निर्देश

रिपोर्ट राजेश यादव
धार निप मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर धार पुलिस कप्तान मनोज सिंह कुमार सिंह ने बीती रात्रि में धार जिले के सरदारपुर थाने एवं टांडा थाने का निरीक्षण किया इस दौरान टांडा थाना क्षेत्र के जामदा भूतिया अपना अपराधीयों को संबंध में जानकारी ली और उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सरदारपूर टीआई प्रदीप खन्ना को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया इसी प्रकार टांडा थाने पहुंचकर थाने का निरीक्षण कर थाने का रिकॉर्ड चेक किया और थाना प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के लिए कहा गया जिससे क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके,दरअसल पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक
की और से कानून व्यवस्था को बेहतर करने व
रात में घटित हो रहे अपराधों में कमी लाने के
लिए प्रदेश के सभी एसपी को जिले के भ्रमण
करने व रात में थानों पर पहुंचकर निरीक्षण करने
के निर्देश दिए थे। इसी कडी में एसपी सिंह कल
रात में टांडा व सरदारपुर थाने पर पहुंचे, इस
दौरान फोरलेन मार्ग से गुजरते समय डायल 100
सहित पुलिस मोबाइल वाहन भी सतत पेट्रोलिंग
करते हुए नजर आए।