लोक मंड़ाई महोत्सव का भव्य आयोजन होगा आमदी में

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
बालोद। दंबग केसरी।
जिले के ग्राम आमदी में होगा भव्य लोक मंड़ाई महोत्सव साथ ही होगा भव्य डांस प्रतियोगिता।इस भव्य आयोजन में समस्त विजेता कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही समस्त कलाकारों के लिए चाय पानी और भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध है।लोक मंड़ाई महोत्सव का आयोजन नये साल के स्वागत को लेकर किया जा रहा है। भव्य लोक मंड़ाई महोत्सव का आयोजन 30-12-2023 दिन शनिवार को रखा गया है समस्त आयोजन ग्राम आमदी निवासियों के सहयोग से किया जाएगा।इस आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों का भी सहयोग है।इस आयोजन में अनुशासन बनाए रखने वाले को भी पुरस्कृत किया जाएगा।इस आयोजन को लेकर आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक उत्साह भरा हुआ है।