विकास कार्यों की समीक्षा ,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया सीएम राइज स्कूल, सिविल अस्पताल और कचरा निपटान का निरीक्षण

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। जिला धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मनावर विकासखंड का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। लंबे समय से चल रहे नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया, जहां 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 100 टन से अधिक कचरे के निपटान का कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, सीएमओ संतोष चौहान, धार पीआरओ विट्ठल माहेश्वरी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने स्थानीय सेमल्दा मार्ग पर स्थित बीज निगम की 8 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस दो मंजिला स्कूल में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह परियोजना एमपीबीडीसी विभाग भोपाल की ओर से क्रियान्वित की जा रही है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सेमल्दा रोड पर निर्माणाधीन 9.51 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 50 बिस्तरीय नए सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। यह 2 मंजिला अस्पताल बीज निगम की 5 बीघा जमीन पर बन रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी को अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर चालू करने के निर्देश दिए। निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान भवन में लिफ्ट की व्यवस्था हेतु बजट उपलब्ध करवाने तथा इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया इसके अतिरिक्त निर्माण एजेंसी को मेन कॉरिडोर में फ्लोरिंग व्यवस्थित लगी हो ऐसे निर्देश दिए गए निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर अभिषेक चौधरी एसडीम राहुल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके शिंदे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार मुवेल, तहसीलदार कुणाल आवासिया, खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पांचुरेकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। दौरे के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने ग्राम मांडवी में उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी और पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।
मनावर के बाईपास मार्ग के संबंध में उन्होंने बताया कि नगर के उत्तर की ओर से बाईपास का सर्वे कर प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस वे से मनावर के विकास को नई गति और दिशा मिलेगी।
———————–
*महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम*
मनावर। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) कांग्रेस जनों के द्वारा मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर फूल माला डाल कर महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने का उपस्थित कांग्रेस जनों ने वचन दिया। इस अवसर पर प्रयागराज में भिड़ में कुचल जाने की दुर्घटना में मृत्यु होने वाले सभी भाई बहनों को कांग्रेस जनों द्वारा दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। ब्लाक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी, अशोक काकरेचा, करण सिंह दादा, पार्षद नेता प्रतिपक्ष श्रीमती लक्ष्मी जाट, हरीश खंडेलवाल, रविंद्र पाटीदार, सूरज जाट पार्षद जिमी सवनेर, अनिल मकवाना अखलेश कुशवाह, सुनील एसके, आयाज अगवान, आरिफ मंसूरी, रितेश सेन, केदार पाटीदार, महेंद्र बरफा, जितेंद्र मुकाती, वीरेंद्र भिड़े, आशीष पाटीदार ,राहुल वर्मा, ऋषभ कीमती, सिराज मंसूरी, सुकदेव नर्गेश, निधी जाट, नाथू पंवार, राजेश भाई, राजू देवड़ा, महेश सूर्यवंशी , तनिष्क शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे