घुवारा पुलिस ने अमरवा रोड पर देसी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया
रिपोर्टर किशन कुशवाहा
छतरपुर//भगवा थाना अंतर्गत आने वाले उपथाना घुवारा पुलिस ने एक युवक को 315 बोर देसी अवैध कट्टा सहित गिरप्तार किया है। उपथाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित ने बताया कि सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों की भी धरपकड़ कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। रात्रि भ्रमण के दौरान घुवारा अमरवा रोड पर अवैध हथियार सहित एक युवक के घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर साहिल यादव पिता जगदीश यादव के पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया। कट्टा, कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक साहिल यादव ग्राम वासियों को कटै की नोक पर दहशत फैलाता था
रात्रि करीब 11:00 बजे गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति आवेद रूप से हथियार लेकर घूम रहा है
घुवारा उपथाना पुलिस को सूचना मिलते ही तलाश जारी कर दी तलाशी के दौरान आरोपी पकड़ में आ गया
उप थाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि आरोपी को पड़कर न्यायालय के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया है