विकसित भारत का आयोजन

रिपोर्ट शिवकुमार बंसोर धमतरी
दिनांक 28 12 2013 को ग्राम पंचायत भेंण्डरी में 2:00 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा भारत माता का पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित श्री होरीलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल मेघा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के नागरिकों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा धरती कहे पुकार के तहत नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात केंद्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित 57 हितग्राहियों द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से अपनी बातों को साझा किये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। नया आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट करने का कार्य भी उक्त कार्यक्रम में किया गया है। वैन एल ई ़डी के माध्यम से केंद्र शासन द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 हितग्राहियों को नवीन गैस कनेक्शन, 3 शिशुवती माता को सुपोषण किट ,7 कृषकों को अंशदान प्रमाण पत्र, 73 लोगों को विकसित भारत संकल्प का टी-शर्ट वितरण किया गया ।146 लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम लता साहू जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रीत देवांगन सरपंच, श्री डागेश्वर सोनकर जनपद सदस्य, श्री होरीलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल मेघा, श्री राजेश साहू उप सरपंच एवं ग्राम पंचायत के पांच समस्त ग्राम वासी एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें।