निमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प लिया बैठक में, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान

रिपोर्ट दर्पण पालीवाल
राजस्थान, राजसमंद,नाथद्वारा।श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अभियान के तहत गुंजोल मंडल के 5 गांवों की बैठक हुई जिसमें प्रत्येक सनातनी के घर तक अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत मंदिर छवि व निमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प लिया बैठक में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान “श्री रघुवरजी के अवधपुरी में, प्राण प्रतिष्ठा होना है गीत हुआ।बैठक में गुंजोल कलाखेडी विरान, पाटिया,खारा व बडलावाली गांव के सभी वरिष्ठ व युवा सम्मिलित हुए,बैठक में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान सहसंयोजक दीपक पालीवाल ने बताया कि यह अभियान दिनांक 1जनवरी से 10जनवरी 2024 तक पूरे देश में चलेगा इसी कड़ी में नाथद्वारा के सभी गांवों में विश्व हिन्दू परिषद् व स्वयंसेवकों द्वारा जनभागीदारी में अभियान चलाया जाएगा।बैठक में अभियान जिला समिति के दशरथसिंह चौहान द्वारा मंदिर निर्माण का इतिहास बताया गया। बैठक में गुंजोल सरपंच किशन गायरी, उपसरपंच भगवतसिंह चौहान ,दशरथ गायरी, गोपालसिंह,नारायणसिंह,रोशन मेघवाल, शिवसिंह व अन्य रामभक्त शामिल हुए।