राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री बलिराम जी को कामधेनू गो अभ्यारण्य संचालन मंडल ने महामहोत्सव की मनुहार पत्रिका दे कर निमंत्रण दिया

रिपोर्ट अक्षय राठौर।
सुसनेर। निकटवर्ती ग्राम सालरिया में मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य जो विगत 01जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्ध गोस्रवा केंद्र श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गो ऋषि परम श्रद्धेय स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है । एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य को विश्व का प्रथम गो अभ्यारण्य बनाने की दृष्टि से आगामी 08 अप्रेल 2024 से *एक वर्षीय गो आराधना महामहोत्सव* होने जा रहा है, इस महामहोत्सव की मनुहार पत्रिका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री बलिराम जी को कामधेनू गो अभ्यारण्य संचालन मंडल के सदस्य प्रदीप जी बजाज, प्रदीप जी सोनी एवम अभ्यारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा सहित नगर के गणमान्य स्वयंसेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर नवीन भवन सुसनेर में दिया ।
ज्ञातव्य हो कि दिसम्बर 2012 को एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य का भूमि पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सर संघ चालक मोहन जी भागवत जी के कर कमलों द्वारा हुआ था उस समय आदरणीय बलिराम जी विभाग प्रचारक रहें है ।