प्रोग्रेसिव पेंशनर्स का वार्षिक स्नेह मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न ।
रिपोर्ट – राजेश बिजोनिया
सोनकच्छः-प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन शाखा सोनकच्छ का वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थानीय महॉकाल गार्डन में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर थे। विशेष अतिथि कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी, खांतेगाव तहसील अध्यक्ष सुन्दरलाल यादव, टोंकखुर्द तह. अध्यक्ष सीताराम जामनिया, सतवास तह. अध्यक्ष सुन्दरलाल जायसवाल, भौरासा तह. अध्यक्ष रामनारायण खत्री, पीपलरावा से भेरूलाल गोसवाल, संरक्षक कमलचन्द्र पाटनी, एसबीआई के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश मालवीय व योगेन्द्रसिंह ठाकुर, बीओआई शाखा प्रबंधक रूपेश शिवहरे, आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर विजय सावरकर, सेन्ट्रल बैंक मैनेजर सुनिल मण्ड़लोई थे। अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द पाण्ड़े ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात् समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत तह. अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, विक्रमसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनोखीलाल मालवीय, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, दिलीप कुमार मेहता, महेन्द्रसिंह सोजतिया, कमलकिशोर गुप्ता, दिलीपकुमार भावसार, रमेशचन्द्र सोनी, राजेन्द्रकुमार जाजू, हरनाथसिंह यादव, मुरलीधर झाला, युसूफ मोहम्मद शेख, हीरागिरी गोस्वामी, दीपक कुमार शर्मा, सौभागसिंह राजपूत, सिद्वनाथ मालवीय, राजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अन्य सदस्यों ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने दिया। स्वागत गीत व सरस्वती वंदना सुश्री नेहा सोनी, भजन गायक रतनदास बैरागी व टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई। पेंशनर सचिव रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा वार्षिक गतिविधियों व आय-व्यय की जानकारी दी गई। अतिथियों द्वारा सदस्य बनाने में अग्रणी कमलचन्द पाटनी, नेशनल अवार्ड मिलने पर सदस्य लीलाधर रलौती हाटपीपल्या, तीन धाम यात्रा कर आने पर राजेन्द्र कुमार जाजू , नए 22 पेंशनर सदस्यों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान एवं 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले हमीद हुसैन पठान को स्मृति चिन्ह, शॉल व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। स्व. मोतीसिंह ठाकुर की स्मृति में उनके पुत्र समाजसेवी सौभागसिंह ठाकुर द्वारा अपनी ओर से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाल पेंशनर सदस्य विक्रमसिंह मालवीय का सांफा बांधकर, स्मृति चिन्ह व चांदी का पेन भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव का पेंशनरों ने स्वागत किय। बैंक अधिकारियों द्वारा पेंशन से संबंधित जानकारी, बचत खाता, पेंशनरों के लिए शासकीय योजनाऐं, बीमा सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक तह. अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया एवं आभार महामंत्री सौभागसिंह ठाकुर ने माना। अंत में गत वर्ष दिवंगत हुए पेंशनर सदस्यों को सामुहिक श्रद्वांजली दी गई। इस अवसर पर एस. के. शाह, के.सी. नागर, बालकृष्ण शर्मा, विष्णुकांत सोलपंखी, हीरागिर गोस्वामी, फूलसिंह मालवीय, राजेन्द्र कुमार जोशी, पुरूलाल पुनेश्वर, अम्बाराम मालवीय, मोहनलाल बागड़िया, कैलाशपुरी गोस्वामी, अशोकसिंह सोलंकी, गोर्धनलाल शर्मा, बाबुलाल मालवीय आदि पेंशनर्स उपस्थित थे।
फोटो संलग्नः-01