राकेश खेडेकर को मिला एसटीएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व
रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह /बड़वाह सिविल हॉस्पिटल में अपनी टीबी प्रोग्राम में लगातर 2015 से सेवाएं दे रहे राकेश खेडेकर एसटीएस वरिष्ठ उपचार निरीक्षक है जिनको हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपने( एस टी एस)कैडर का प्रदेश अध्यक्ष सर्वसम्मिति से सर्वाधिक वोटों से चुना गया है
बता दे की राकेश खेडेकर एसटीएस बड़वाह को पूरे मध्यप्रदेश का बेस्ट( एस टी एस)का अवॉर्ड भी 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की संचालक आईएएस सुश्री प्रियंका दास जी ने भोपाल में पुरस्कृत किया गया है l
आप के टीबी प्रोग्राम खरगौन को भारत सरकार से लगातर 2 बार गोल्ड मेडल भी मिला है बड़वाह ब्लॉक जिले का सबसे बड़ा टीबी यूनिट है जिसको आप ने जिले में प्रोग्राम के लिए रात दिन मेहनत कर के गोल्ड मेडल के लिए अथक सहयोग दिया है
आप के द्वारा मरीजों की सेवा भाव और आपसी समन्वय बहुत ही अच्छा है
आप के इस निस्वार्थ सेवा भाव के कारण
हम सभी सिविल हॉस्पिटल स्वास्थ्य संघ अधिकारी और कर्मचारी आप को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए देते हैं l
बड़वाह ब्लॉक के सीबीएमओ डॉ. राजेंद्र मिमरोट, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.यशवंत इंगला, डॉ.बादल ओसारी, डॉ.दिनेश ठाकुर, डॉ.राजेश मैडा, डॉ. कामाक्षी वर्मा, डॉ.दीपिका पवार , डॉ.नायला खान सनावद सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. हंसा पाटीदार , डॉ.राहुल आटूडे , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागोद डॉ. महेंद्र ओसवाल, बलवाड़ा डॉ.अनिल घोडेला, जेटवाय डॉ. सैय्यद अंसारी , बेड़ियां से डॉ.अरविंद कुशवाह ,डॉ.अरविंद दशोरे
मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर , जिला अध्यक्ष ममता हिरवे, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष टी आर कानूडे ,ब्लॉक बड़वाह राजा भैय्या शर्मा, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव नवनीत सेन, आशा कार्यकर्ता संघ प्रदेश सचिव ब्लॉक अध्यक्ष रेखा सीनियर नारायण श्री नरेंद्र जोशी जी, रवि देशवाली, अखिलेश चतुर्वेदी, अजीत अटूडे जी नितिन पाटनी, प्रवीण गुप्ता, हरेसिंग चौहान समस्त जिले के बीपीएम यूनिट, बीसीएम यूनिट, बैम यूनिट, आर.बी.एस.के.डॉक्टर टीम एवं जिला क्षय रोकथाम केन्द्र की समस्त टीम एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एच, लैबटेक्नीशियन, जिले की समस्त आईसीटीसी एड्स प्रोग्राम, फार्मासिस्ट टीम, एक्सरे टीम, लेबोरेट्री टीम, ब्लडबैंक, टीकाकरण टीम, कंप्यूटर आपरेटर, मलेरिया टीम, कुष्ठ टीम, एन आर सी टीम
समस्त सुपरवाइजर, स्टॉप नर्स, ए.एन.एम. की टीम ने भी बधाई शुभकामनाए दी गई हैं