अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा ब्लॉक खिलचीपुर के तत्वावधान मैं विशाल, विकास दौड़ प्रतियोगिता 2 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुई
रिपोर्टर -भगवान सिंह तोमर
खिलचीपुर। अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा ब्लॉक खिलचीपुर के तत्वावधान मैं विशाल विकास दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
जिसमें खिलचीपुर ब्लॉक कै सोधिंया राजपूत समाज कै बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें 15 से 21 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक 1. श्री रामबिलास सौधिंया पिता बापुलाल गांव रूपहेडा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 2.रोहित सोंधिया पिता कमलसिंह गांव बावडीखेडी (सेमली) और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 3.रामपाल पिता मोतीलाल एवं बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 1. मनीषा पिता जसवंतसिंह एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली 2.तनु पिता गंगाराम और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 3.शीतल पिता कमलसिंह एवं ब्लॉक स्तर चयनित बालक बालिकाओं को समाज कै वरिष्ठ महानुभावों द्वारा पुरस्कार दिया गया। जिसमें सामज के युवाओं से आह्वान किया है कि अपना भविष्य बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने कि आवश्यकता है।
समाज को एक नई दिशा प्रदान करना युवाओं के हाथ में है। युवाओं को हर फिल्ड मैं आगे आने कि जरूरत है। जिससे समाज विकास एवं प्रगतिशील बन सकें। प्रतियोगिता में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष हरिसिंह सिसोदिया दिलावरी, कनीराम जी खानपुरीया, धीरपसिंह सरपंच ब्लॉक उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण जी लिम्बौदा कोषाध्यक्ष, युवा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौहान ,बलवंतसिंह सरपंच बिसन्या,कमलसिंह करकरी मिडिया प्रभारी, गब्बर सिंह मंत्री जी सहसचिव , लक्ष्मीनारायण जी कुन्डीबेह ,भगवान सिंह धामनी सहसचिव, प्रताप सिंह लिम्बोदा , महेंद्र सिंह सरपंच पान खेड़ी, मनोहर सिंह जी खुरचन्याखुद , भगवान सिंह मंत्री जी पिपलखेड़ी, जगदीश जी भंवरपुरा उपाध्यक्ष, कालुसिंह बघेला सचिव,भेरुसिहं पेन्टर , भगवान सिंह हिम्मतपुरा आदि सामज के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।