भारतीय मानवाधिकार परिषद एवं लक्ष्मी गौ-शाला के जनसंपर्क कार्यालय हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी
पांढुरना_दिनांक- 2.2.2025 को भारतीय मानवाधिकार परिषद जिला पांढुरना का जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संदीप जी मोहड़ एवं पांढुरना नगरपालिका अध्यक्ष श्री संदीप जी घाटोड़े के हस्ते संपन्न हुआ जिसमें भारतीय मानवाधिकार परिषद,लक्ष्मी गौशाला,रॉयल क्लब के सभी-पदाधिकारी,वरिष्ठगण,मित्रगण एवं सभी पत्रकार बंधु उपस्थित थे