महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव जी और वार्ड पार्षद प्रत्याशी कन्हैया सुनील साहू जी ने साथ मिलके जीत के लिए झोकी वार्डो मे ताकत
रिपोर्टर -शेखर ठाकुर
राजनांदगाव (छत्तीसगढ़ ) के चिखली एरिया से ढाबा वार्ड 4’5’6 मे बीजेपी महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव जी और वार्ड प्रत्याशी सदस्यो ने साथ मिलके जीत के लिए डोर टू डोर लोगो से मुकालत कर पार्टी के हक़ मे वोट और अपने लिए साथ और आशीर्वाद माँगा, इस कड़ी मे पार्टी सदस्यो के साथ साथ आम लोगो का हुजूम बड़ी संख्या मे मधुसूदन यादव जी और अन्य प्रत्याशी लोगो के साथ गर्म जोशी से नजर आया, पूरा चिखली एरिया भगवा मय और बीजेपी पार्टी कि लहर मे नजर आया अधिकतर लोगो कि ज़ुबान पे सिर्फ बीजेपी और मधुसूदन यादव जी का नाम सुनाई दे रहा है इसी के साथ पूर्व मे वार्ड नंबर 6 के पार्षद रह चुके सुनील साहू जी के हित मे भी जनता के मन मे उत्साह नजर आया, और उनके पिछले कार्यों को याद करते हुए लोगो ने उनके कार्यकाल को सराहा लोगो के द्वारा मिल रहे प्रेम और आशीर्वाद से संभवतय मधुसूदन यादव जी, सुनील साहू जी और अन्य वार्ड के बीजेपी सदस्यो कि जीत सुनिश्चित कर दीं है!!