मंत्री विजवर्गीय बोले- जन सामान्य के कल्याण का बजटः कांग्रेस का आरोप- आम बजट में आम जनता खाली हाथ
रिपोर्टर :: सुमित कुमार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट को लेकर इंदौर के बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग राय दी है। बीजेपी के नेता जहां बजट को आम जनता के कल्याण वाला बजट बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इस बजट में आम जनता खाली हाथ है।
बता दें कि बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। कर्मचारियों के लिए 12 लाख 75 हजार रुपए तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक सामान को सस्ता करने का भी प्रावधान किया गया है।
बजट को लेकर मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे जन सामान्य के लोक कल्याण का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के केन्द्र में गरीब, युवा, नारी और अन्नदाता को हमेशा ध्यान में रखा है। इस बात को देखते हुए इस केन्द्रीय बजट में इन वर्गों के समग्र विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं देने के निर्णय का स्वागत किया है। इससे मध्यम वर्गों की आय व खपत में वृद्धि होगी। वहीं मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आम बजट 2025-26 ‘विकसित भारत’ का समग्र दृष्टिकोण, अंत्योदय का संकल्प एवं ‘नए भारत’ को विश्व का आर्थिक विकास चालक बनाने का व्यापक मार्गदर्शक दस्तावेज है। यह बजट शहर से लेकर गांव तक, समाज के प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र के लिए विकास की नई संभावनाओं को साकार करने वाला है। इसमें युवाओं, किसानों, श्रमिकों एवं मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
बेहतर आज, उज्ज्वल कल मिडिल क्लास का जीवन सरल
विधायक मधु वर्मा का कहना है कि यह बजट बेहतर आज, उज्ज्वल कल मिडिल क्लास का जीवन सरल वाला बजट है। यह बजट महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए इस बजट में अनेक महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। नारी शक्ति के योगदान को मान्यता देते हुए उनके लिए विशेष योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। विधायक गोलु शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह भारत के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा एवं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बजट में मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी की भूमिका में नजर आई वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि लगातार आठवीं बार बजट पेश करने का कीर्तिमान बनाने वाली वित्तमंत्री इस बजट में आम लोगों के लिए मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी दोनों की भूमिका में नजर आई है। यह बजट आम जनता को तोहफे देने वाला भी है और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला भी है। मेंदोला ने कहा कि सरकार ने अपने खजाने में आने वाली कमी की परवाह नहीं करते हुए 12 लाख रुपए तक की कमाई को टैक्स फ्री करने की जो घोषणा की है वो ऐतिहासिक है। भाजपा सरकार की इस पहल का देश के हर वर्ग पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा। कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट देने का निर्णय मोदी सरकार के मानवीय पक्ष को प्रस्तुत करता है। मेंदोला ने कहा कि इंदौर पूरे देश में दाल उत्पादन का प्रमुख केंद्र है दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से ना सिर्फ इंदौर और आसपास के किसानों को लाभ होगा बल्कि हमारा इंदौर दालों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी भूमिका भी निभा सकेगा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले- आम बजट में आम जनता खाली हाथ
इंदौर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के आम बजट में आम आदमी के हाथ खाली हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात की थी, लेकिन बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। इससे किसी बड़े बदलाव या राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती। सरकार केवल आंकड़ों के जरिए बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है, लेकिन इसका जनता पर कोई वास्तविक असर नहीं पड़ेगा। यादव ने कहा कि बजट में किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए कोई लाभ नहीं है।