नार्मदीय ब्राह्मण समाज के 6 बटुको का हुआ उपनयन संस्कार।
महेन्द्र पाटोदा
सनावद बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नार्मदीय धर्मशाला में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा।
पंडित बसंत शुक्ला, एवं धर्मेंद्र पगारे एवं शिव शंकर खेड़े के आचार्यतत्व में समाज इकाई के सभी सदस्य एवं समाज उपस्थित था।
नामर्दी इकाई,महिला इकाई, युवा इकाई ,एवं सभी वर्तमान अध्यक्षों सहित महिला एवं बच्चे थे ।
उपस्थित सभी समाज जनों का रहा भरपूर सहयोग मध्य प्रदेश नर्मदा फाउंडेशन द्वारा बातों का सम्मान कर दी उन्हें भेंट स्वरूप दीवार घड़ियां भेट की इस अवसर पर पंडित राजेंद्र बर्वे संगीता बर्वे,शुभम बर्वे, राजेंद्र अत्रे,कमलेश डोंगरे,दिव्यानी बर्वे,रत्नेश तारे ,यशवंत कानूनगो, महेश बिल्लौर, जय करहे संजय डालकर, एवं सैकड़ो भक्त मा नर्मदा फाउंडेशन एवं म प नर्मदा फाउंडेशन के उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम नामर्दी समाज द्वारा सामूहिक यज्ञों से संपन्न हुआ।