(छ.ग.)उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से प्रदेश संपादक जिला सक्ती से राजा बंजारे के साथ मिडिया टीम द्वारा सौजन्य मुलाकात
संवाददाता रामकिशन चंद्रा
जिला सक्ती -विषय अंतर्गत है कि छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन 1222020892661के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता सर के मार्गदर्शन से प्रदेश संपादक 24 आज तक लाइव न्यूज़, सदभाव पत्रकार संघ की जिला अध्यक्ष राजा बंजारे एवं जिला सचिव शिवा यादव ,जिला रिपोर्टर हलधर साहू, रुखसाना महेश, सुनिता कुर्रे, मिनू सिदार,उषा रात्रे, श्रध्दा बर्मन,रामकिशन चंद्रा एवं छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409क्रा.के जिला सक्ती के जिलाध्यक्ष चेता बंजारे सभी मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मिलने गया तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी जरूरी काम से बाहर गए थे लेकिन शाम को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी से सौजन्य मुलाकात किया और जिला सक्ति के पत्रकार राजा बंजारे एवं पत्रकार साथिया मिलकर उपमुख्यमंत्री जी को फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया एवं हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए एवं साथ में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के फोटो फ्रेम बनवाकर उनको सप्रेम भेंट स्मृति चिन्ह दिया साथ ही उपमुख्यमंत्री वरिष्ठ पत्रकार के रूप में राजा बंजारे को फूल माला से सम्मानित किया उनके सभी कार्यों को विशेष सुना देखा और तारीफ पढ़ाई प्रशंसा किया एवं प्रदेश संपादक राजा बंजारे ने उपमुख्यमंत्री जी को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एवं जिला सक्ति ,ब्लॉक मालखरौदा में मीडिया कार्यालय बनवाने के लिए सहयोग राशि के लिए ज्ञापन दिया क्योंकि मीडिया पत्रकारों का कार्यालय ना होने से इधर-उधर भटकते रहते हैं, एवं कार्यक्रम करवाने के लिए भी भटकते रहते हैं आपको बता दे की मिडिया पत्रकार न्यायपालिका के चौथा अंग है सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है राज्य सरकारों को भी पत्रकारों को सुरक्षा करें उनके लिए एक विशेष कानून व्यवस्था किया जाए जो पत्रकारों के लिए सुरक्षा हो सके पत्रकार देश समाज राष्ट्र को जागरूक करता है अपने कमल के द्वारा, देश का चौथा स्तंभ है, पत्रकारों का सम्मान करें।