Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मध्यप्रदेश पुलिस का ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव

आईजी ग्वालियर ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर 11 दिवसीय साइबर सुरक्षा अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का किया शुभारंभ

*ग्वालियर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सेफ क्लिक’’ अभियान के शुभारंभ दिवस पर सामुदायिक जनसंवाद, जागरूकता रैली, आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।*

*आज ग्वालियर पुलिस द्वारा कुल 42 जनसंवाद एवं जागरूकता रैली आयोजित कर 11810 छात्र-छात्राओं एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

ग्वालियर। 01.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना(भापुसे) के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनाक 11.02.2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.02.2025 को ग्वालियर में ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना जाकर साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर को प्रदर्शित किया। रवाना किया गया साइबर जागरूकता रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करेगा और जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये जाएंगे। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उनि रजनी रघुवंशी सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उक्त अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा आज शुभारंभ दिवस पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाकर रैली निकाली गई और छात्र-छात्राओं तथा आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल व कॉलेज में जाकर उपस्थित छात्र-छात्रओं व स्टाफ को महिला/बालिका निजी डेटा सुरक्षा, सोशल मीडिया, मेट्रीमोनियल साइट पर मिले अंजान व्यक्तियों से सावधानी, सोशल मीडिया प्राइवेसी प्रोटेक्शन, आदि के संबंध में जागरूक किया एवं संवाद के पश्चात स्टाफ व स्टूडेंट द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाब देकर जागरूक किया गया।

इस अभियान में 01 फरवरी से 11 फरवरी तक ‘‘सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन’’ थीम पर सर्वव्‍यापी जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में संचलित किया जा रहा है। अभियान में सार्वजनिक जनसंवाद, इंटरनेट सुरक्षा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जागरूकता रैलियां, बैनर-पोस्टर प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्‍म व कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के दौरान पुलिस थानों, कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं और सार्वजनिक स्थलों पर नाटकों का आयोजन किया जाएगा ताकि सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर जैसे अपराधों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। साइबर सुरक्षा, डिजिटल सुरक्षा पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।

आज दिनांक 01.02.2025 को इंटरनेट सुरक्षा जागरूकता हेतु विशेष अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाराजबाड़ा म्यूजियम के सामने जनसंवाद एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गजराज राजा स्कूल एवं गोरखी स्कूल के करीब 800 छात्र-छात्राएं, अध्यापक एवं म्यूजियम के आसपास करीब 400 जन सामान्य लोग उपस्थित हुए। जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं जनसामान्य को साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं डू एण्ड डोंट के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मोबाइल फ्रॉड, अंजान लिंक पर क्लिक करने के संभावित खतरे, डिजिटल अरेस्ट, फेक पुलिस कॉल, यूपीआई फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नम्बर फ्रॉड, एपीके फ्रॉड, एम कवच सुरक्षा एप एवं अन्य शासकीय योजनाओं की आड़ में किए जा रहे प्रचलित फ्रॉड पद्धति के संबंध में एवं हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं संचारसाथी के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, थाना प्रभारी कोतवाली आर.के.सिंह, उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा, उप निरीक्षक बनवारी लाल मिश्रा, सउनि अरुण सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह शैलेंद्र, भारती इशाक मोहम्मद, रमेश सिंह, आरक्षण आरिफ मोहम्मद, रवि गौर महिला आरक्षक नीलम शर्मा उषा अलावे पुलिस स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्री अनिल सांखला सम्मिलित हुए।

*अभियान का उद्देश्‍य*:- इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में ‘‘सार्वजनिक संवाद’’ सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। क्योंकि वर्तमान समय में पूरे देश में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहे हैं। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, साइबर बुलिंग, फिशिंग अटैक, हैकिंग, और गलत सूचना फैलाने जैसी समस्याएँ आम हो गई हैं। इसी परिपेक्ष्‍य में पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश पर 11 दिवसीय अनूठा अभियान प्रारम्भ किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!