Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सराफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों को घटना के महज 06 घंटों में घेराबंदी कर मुठभेंड में किया गिरफ्तार

रिपोर्टर करनसिंह

व्यापारियों में खुशी की लहर

भिण्ड 02 फरवरी 2025/

दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खिडकिंया मोहल्ला मुन्ना सिंह वाली गली में निवासी सराफा व्यापारी आनंद सोनी ने अपने भतीजे के साथ थाना आकर रिपोर्ट की कि सराफा बाजार में आनंद ज्वैलर्स के नाम पर मेरी दुकान है जिस पर दिनांक 01 फरवरी 2025 को शाम करीब 07:00 बजे एक लाल रंग की मोटरसायकिल से तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा 315 बोर कट्टा से हवाई फायर कर मेरी दुकान से सोने चांदी के जेवरात बैग में भरकर ले गये जिस पर से थाना कोतवाली अप00 65/25 धारा 309 ( 4 ), 296, 3(5), 125 बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव द्वारा सराफा व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। इसके पश्चात की तत्काल जिले के सभी नाकों पर सघन चैकिंग किये जाने हेतु निर्देश जारी किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (अति. प्रभार नगर पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना के कंट्रोल रूम सीसीटीवी फुटेज एवं बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपियों की फोटो सभी वाट्सएप ग्रुप में प्रेषित की गई जिसके आधार पर तकनीकी एवं मुखबिर द्वारा संदेहियों को चिन्हित किया गया। थाना प्रभारी अटेर श्री अभिषेक गौतम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटेर किले से चंबल तरफ करीबन 500-1000 मीटर दूरी पर रोड से बायीं ओर झाडियों में आग जलाकर लूट करने वाले आरोपियों के हुलिया जैसे तीन व्यक्ति एक पिट्ठू बैग लिये अवैध हथियारों के साथ चर्चा कर रहे थे एवं किसी का इंतजार कर रहे थे। थाना प्रभारी अटेर द्वारा तत्काल ही सूचना पुलिस टीम को दी गई। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (अति. प्रभार नगर पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में गठित सभी पुलिस टीम द्वारा नदी से किले की तरफ आरोपियों की तलाश की गई। जैसे ही टीम अपने वाहनों की सर्च लाइट ऑन कर पहुंची तो मुखबिर सूचना अनुसार तीन लोग आग जलाकर बैठे दिखाई दिये जो फोर्स को अपनी ओर आता देख बीहड़ की तरफ भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी की गई। दो आरोपियों ने पकडे जाने के डर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से एक-एक राउण्ड फायर किया। निशाना चूकने से किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई क्षति नही हुई। तीसरा व्यक्ति पिट्ठू बैग सहित भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को सरेण्डर करने की चेतावनी दी गई। आरोपियों द्वारा कट्टा लोड कर जान से मारने की नियत से दोबारा पुलिस टीम पर फायर किया जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही कर आरोपियों पर करीबन 08 राउण्ड फायर किये गये। फायरिंग स्टॉप कर सभी को सावधानी पूर्वक आगे बढने के निर्देश दिये गये। सर्च लाइट से चैक किये जाने पर झाडियों में दो आरोपी, पैर में गोली लगने से पड़े मिले। उक्त आरोपियों से थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपक० 65/25 में गया संपूर्ण माल मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों के नाम पूछने पर एक ने गुल्ली उर्फ शिवम पुत्र राकेश सिंह तोमर उम्र 23 साल नि. बिण्डवा थाना महुआ, मुरैना एवं दूसरे ने अंशु श्रीवास पुत्र देशराज श्रीवास उम्र 19 साल नि० थाना अमायन होना बताया। जिस पर से थाना अटेर में अप00 12/25 धारा 109, 132, 3 ( 5 ), बीएनएस एवं 25/27 आर्म्स एक्ट की तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को तत्काल ही इलाज हेतु जिला अस्पताल भिण्ड लाया गया।

उक्त आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र घटनाक्रम कारित करना स्वीकार किया तथा इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा अहमदाबाद, मुरैना, मुंबई आदि क्षेत्रों में घटना कारित करना बताया है इस संबंध में आरोपियों से जानकारी ली जा रही है।

जप्त माल मशरूका- नगदी 2,77,100/- रूपये, सोने के दो मंगल सूत्र, तीन ओम के पेण्डल, दो जोडी झुमकी, एक अंगूठी, एक कान का बाला एवं 6.95 किग्रा चांदी कुल दस लाख रूपये एवं 315 बोर का एक कट्टा, 12 बोर का एक कट्टा, 05 जिंदा राउंड एवं 04 खाली खोखे।

गिरफ्तार आरोपीगण गुल्ली उर्फ शिवम पुत्र राकेश सिंह तोमर उम्र 23 साल नि. बिण्डवा थाना महुआ, मुरैना, अंशु श्रीवास पुत्र देशराज श्रीवास उम्र 19 साल नि. थाना अमायन, मोहित तोमर पुत्र रामवरन तोमर नि. हुसेत घाट जिला मुरैना को गिरफ्तार किया गया है।सराहनीय भूमिका में श्री दीपक तोमर उपुअ मुख्या, निरी. प्रवीण चौहान, निरी. अभिषेक गौतम, निरी. मुकेश शाक्य, निरी. शिवप्रताप सिंह, उ.नि. अतुल भदौरिया, उ.नि. वैभव तोमर, उ.नि. गिरीश शर्मा, उ.नि. बृजेन्द्र सिंह तोमर, उ.नि. रामशरण शर्मा, उ.नि. देवीदीन अनुरागी,

उ.नि. विजय शिवहरें, उ.नि. देवेन्द्र राठौर, सउनि. सत्यवीर सिंह, का. सउनि. दीपक तोमर, का.सउनि. हुकुम सिंह, प्र.आर. 461 त्रिवेन्द्र सिंह, प्र.आर. 603 रवि जादौन, प्र.आर. 1076 जितेन्द्र सिंह, प्र.आर. 330 धीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. 315 सतेन्द्र यादव प्र.आर. विपिन जोशी, प्र.आर. 982 प्रमोद पाराशर आर. 410 गजेन्द्र सिंह, आर. 1315 शैलेन्द्र सिह, आर. 637 राहुल यादव, आर. 1355 मोहित, आर. 1354 आनंद, आर. 309 अभिषेक, आर. 1313 दीपक, आर. 1333 अरूण, आर. 1319 सौरभ, आर. 661 सुधाकर, आर. 829 विकास चौहान, आर. 399 महेश गुर्जर, आर.चा. 547 अकील खांन, आर.चा. 610 बृजेन्द्र सिंह, आर. 1307 पवन, आर. ऋतिक प्र०आर० 408 मुनेन्द्र राजावत, आर. 330 गोविन्द्र भदौरिया, आर. 404 नरेन्द्र भदौरिया, आर. 874 जनेन्द्र जाट, आर. 556 वीर सिंह दौहरे, की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!