कलेक्टर श्री कोचर ने नवीन व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्यों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षकों का किया सम्मान
रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
नवीन व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सम्पन्न होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे व्यावसायिक शिक्षा में नामांकन, बोर्ड परीक्षा परिणाम, प्रयोगशाला की साज-सज्जा, विद्यालय में उपस्थिति, प्रति वर्ष आयोजित होने वाली कौशल प्रदर्शनी में सहभागिता, व्यावसायिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सहयोग, जॉब ट्रेनिंग आदि बिन्दुओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षकों को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.नेमा द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
जिले के 59 शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी ऐजुकेशन) एवं पी.एम.श्री योजना के अन्तर्गत नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित है, इन विद्यालयों में 118 व्यावसायिक प्रशिक्षक कार्यरत हैं,
प्रारम्भ में केवल जिले के एक विद्यालय में नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित की गयी थी लेकिन आज की स्थिति में जिले के 59 विद्यालयों में नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित हैं, जिसका लगातार विस्तार होता जा रहा है, आने वाले समय में प्रत्येक विद्यालय में नवीन व्यावसायिक शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी, नामांकन एवं कौशल विकास में गुणात्मक वृद्धि व रोजगार सृजन हेतु दमोह जिले में व्यावसायिक प्रशिक्षकों एवं प्राचार्यों को सम्मानित करने की अभिनव पहल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में की गयी है, ताकि हमारा जिला व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नए आयामों को प्राप्त कर सके,
कार्यक्रम में विभिन्न मापदण्डों के आधार पर व्यावसायिक प्रशिक्षक शासकीय म.ल.ब.कन्या उ.मा.वि. विघालय दमोह तृप्ति ठाकरे को ब्यूटी एण्ड वैलनेस सेक्टर में, शास उत्कृष्ट उ. मा. वि. जबेरा पवन कुमार राय को आईटी सेक्टर में, शास उच्च. मा. विद्यालय नरसिंहगढ़ शिरीष मिश्रा को बी.एफ.एस.आई सेक्टर में, शास. ई.एफ.ए. जे.पी.बी. कन्या उ.मा.वि. दमोह रोशनी चन्द्राकर को हेल्थकेयर सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया, तो वहीं प्राचार्य शास. म.ल.ब.कन्या उ.मा.वि. विद्यालय दमोह अर्चना जैन, प्राचार्य शास ई.एफ.ए. जे.पी.बी. कन्या उ.मा.वि. दमोह डी.के मिश्रा, प्राचार्य शास. म.ल.ब.कन्या उ.मा.वि. विद्यालय पथरिया सुभाष जैन एवं प्राचार्य शास उत्कृष्ट उ. मा. वि. जबेरा मोहन लाल सेन को सम्मानित किया गया,