आमला ग्राम खानापुर में सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज की कुलदेवी अंबा माई के मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया
रिपोर्ट भूपेश पांडे
आज आमला ग्राम खानापुर में सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज की कुलदेवी अंबा माई का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पूजन हवन किया और माता रानी से समाज के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
इस दौरान भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बैतूल जिले के सामाजिक लोगों ने भी इस अवसर पर एकत्रित होकर माता रानी के आशीर्वाद को प्राप्त किया।
सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज द्वारा माता रानी के नवरात्र में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है, जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है। इस वर्ष कुलदेवी अंबा मां का वर्षगांठ भी सामाजिक बंधुओं द्वारा बहुत धूमधाम से मनाया गया।
बैतूल जिले में सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज की कुलदेवी का एक ही मंदिर है, जो कि आमला ग्राम खानापुर में स्थित है। यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है और जिले के सामाजिक लोग माता रानी के दर्शन के लिए यहां आते हैं।