बरेली नगर के पहलवानो ने सुहागपुर दंगल में लहराया परचम हुआ सम्मान
रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन( जिला ब्यूरो चीफ) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति आम दंगल में महाविद्यालय सोहागपुर में दिनांक 19फरबरी2025 को दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बरेली के पहलवानो ने भाग लिया प्रशिक्षक दिनेश सोनी द्वारा बरेली के पहलवानों को कुश्ती के लिए सुहागपुर दंगल में भाग दिलाया गया जिसमें बरेली के पहलवानो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय हासिल की बरेली नगर के शिब अखाड़ा एवं व्यायाम शाला के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पहलवानों की विजय को लेकर इनका सम्मान किया गया जहां पहलवानो को हनुमान मंदिर परिसर में नगर के गणमान्य नागरिक एवं शिव अखाड़ा एवं व्यायाम शाला के पदाधिकारी एबं सदस्यों द्वारा पुष्प माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल देकर सभी विजेता पहलवानो का सम्मान किया और उनकी सफलता एवं आने वाले भविष्य में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी बता दें कि सुहागपुर दंगल में विजय हासिल करने वाले पहलवानों में अर्पित पहलवान, दिव्यांश सोनी, जितेंद्र ,नमन पटवा, नयन पटवा, चेतन, निखिल ,अमन चौरसिया ,देवांश ठाकुर ,रक्षित आदि पहलवानों ने बरेली का परचम लहराते हुए मैन ऑफ द मैच कुश्ती की ट्रॉफी अर्जित की पहलबानो की जीत पर इनका बरेली नगर के शिब अखाड़ा एवं व्यायाम शाला में सम्मान हुआ सम्मान के दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, जिला महामंत्री पवन रघुवंशी, हिंदू उत्सब समिति फाउंडर सदस्य राधेलाल भाबसार ,जिला कुश्ती संघ सचिव गोपाल स्वरूप ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ,कुश्ती कोच दिनेश सोनी ,शिब अखाडा अध्यक्ष सुरेंद्र पटवा भारतीय जनता पार्टी से शारदा सराठे हरिचरण बारिबा ,कैलाश ठाकुर , सीनियर पहलवान अभिनव धाकड़ , पत्रकार अंकित तिवारी, बरेली थाना एस .आई रामप्रसाद गोहे, पत्रकार राकेश सोनी, पत्रकार अशोक सोनी ,सतनारायण रघुवंशी ,महेंद्र सोनी उपस्थित रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन दिनेश सोनी द्वारा किया गया।