इंडो वेस्टर्न शेरवानी और हैंवी लहंगा पहली पसंद सहालग के सीजन में डिजाइन कपड़ो की बढ़ी मांग
रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
सहालग में दूल्हा दुल्हन के परिधानों की दुकानें सजने लगी है अलग अलग डिजायनों की इंडो वेस्टर्न शेरवानी ब्लेजर व हैवी लहँगा दुकानों की रौनक बने हैं। सहालग में इनकी मांग में तेजी आयी हैं यह पहली पसंद बन चुके हैं ।
दरसल 16 जनवरी से फरवरी ,मार्च में शादी का सीजन है शादी समारोह का सिलसिला बढ़ने के साथ ही दुकानों में ग्राहकों की आमद भी बढ़ रही हैं।। नए ट्रेड के मुताबिक दुल्हन को हैवी लहँगा व दूल्हा को इंडो वेस्टर्न शेरवानी व जोधपुरी सूट पंसद आ रहे हैं ।बरात में शामिल होने वाले युवाओ के बीच प्रिंटिड
ब्लेजर की मांग बाजार में अधिक है । जनपद में इस तरह की दुकानें अधिक है जबकि शेरवानी की कीमत 5 हजार से 15 हजार तक जबकि लहँगा 7 हजार से 50 हजार तक का बिक रहा है ।
दूल्हे के परिधान की पूरी किट बाजार में उपलब्ध हैं इसमे इंडो वेस्टर्न शेरवानी ,व जोधपुरी सूट के अलावा पगड़ी,कलगी जूता व तलवार तक शामिल हैं। इसी प्रकार दुल्हन के किट में हैवी केन लहँगा,चुनरी समेत ,अन्य परिधान शामिल हैं। दुकान राकेश वर्मा का कहना है कि ब्रिकी के हिसाब से माल मंगाया जाता है ।