देश के निर्माण में बच्चों के कला कौशल की अहम भूमिका -डा.ए के वर्मा

रिपोर्ट -अजय मिश्र
चौधरी बद्री प्रसाद सीताराम महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग के सदस्य ने 166 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन भेंट कर किया सम्मानित
अयोध्या।
अयोध्या। देश के निर्माण में बच्चों के कला कौशल की अहम भूमिका है। यही बच्चे समाज के आईना तो होते ही हैं। कल यही बच्चे इतिहास भी लिखेंगे। इसलिए बच्चों के कला कौशल को निखारने के लिए शिक्षकों को चाहिए कि उन्हें संस्कार के साथ-साथ प्रोत्साहन भी देते रहें।जिससे वह देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सके ।
यह बात गुरुवार दोपहर लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉक्टर ए के वर्मा ने कहा।
वह चौधरी बद्री प्रसाद सीताराम महाविद्यालय रसड़ा बिल्हर घाट अयोध्या में आयोजित स्मार्टफोन का वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। स्मार्टफोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
मुख्य अतिथि सदस्य लोक सेवा आयोग ए के बर्मा ने महाविद्यालय के 166 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। स्मार्टफोन पढ़ाई का सशक्त माध्यम है सही दिशा में कठिन परिश्रम से उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता कल्पनाथ वर्मा व संचालन एडवोकेट राम प्रकाश वर्मा ने किया। समारोह को संरक्षक एवं आई ए एस शिवपूजन वर्मा, प्रबंधक रामशिला पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रहलाद वर्मा, परशुराम वर्मा, संतलाल वर्मा, शिवकुमार वर्मा डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा, मयाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंभू नाथ सिंह दीपू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, मानसिंह, अशोक वर्मा, जयप्रकाश सिंह, कमला प्रसाद बागी सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।