खंडेलवाल समाज मंडावर द्वारा ऐतिहासिक बसंतोत्सव महापर्व-2025 का भव्य आयोजन।
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर कस्बे में खंडेलवाल समाज द्वारा बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय बसंतोत्सव महापर्व-2025 के अंतर्गत रविवार को समारोह के द्वितीय दिवस पर समाज के युवाओं और युवतियों ने समाज के अध्यक्ष एवं खंडेलवाल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन तथा अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के आजीवन संरक्षक रमेश खंडेलवाल (मंडावर वाले) के नेतृत्व में ऐतिहासिक मोटरसाइकिल रैली निकालकर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का परिचय दिया जिसमें भगवा रंग की टी-शर्ट में विशेष ड्रेस कोड अपनाते हुए सैकड़ों युवक-युवतियां मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर संत सुंदरदास महाराज के जयघोष लगाते हुए एवं डीजे पर खंडेलवाल समाज के ध्वज गीत की धुनों पर थिरकते हुए गर्ल्स स्कूल से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए घाटा सहज्या मंदिर तक पहुंचे इस दौरान स्थानीय पुलिस का जाब्ता भी रैली के आगे सुरक्षा व ट्रेफिक व्यवस्था को संभालते हुये चला। जहां मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ लिया तत्पश्चात निर्धारित मार्ग से वापस लौटते हुए खंडेलवाल धर्मशाला पहुंचे जहाँ समाज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल द्वारा आयोजित सहभोज में समाजजनों ने आनंद लिया और तत्पश्चात सेठी पेट्रोल पंप से खंडेलवाल समाज की हजारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने एकत्रित होकर ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें समाज के संत शिरोमणि सुंदरदास महाराज की प्रतिमा के साथ राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, माँ सरस्वती, नंदी पर सवार भोलेनाथ सहित अनेकों जीवंत झांकियों को आधुनिक रथों पर प्रस्तुत किया गया और विशेष रूप से आमंत्रित कलाकारों ने शिव तांडव सहित अनेक मनमोहक नृत्य व अद्भुत करतब दिखाकर समा बांध दिया जिससे शोभायात्रा देखने हेतु कस्बे के नागरिकों एवं राहगीरों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी एवं सभी ने इन अलौकिक दृश्यों को अपने मोबाइल में कैद किया वहीं शोभायात्रा में बैंड-बाजों व डीजे की धुनों पर समाज के युवा-युवतियों सहित समस्त महिला-पुरुष श्रद्धा व हर्षोल्लास से झूमते हुए आगे बढ़े इसी दौरान समाज के द्वारा विशेष आमंत्रित क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीना भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए जिनका समाज ने भव्य स्वागत-सत्कार किया और विधायक ने खंडेलवाल समाज मंडावर द्वारा दिए गए सम्मान को अविस्मरणीय बताते हुए समाज के विकास हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प व्यक्त किया जबकि शोभायात्रा के दौरान खंडेलवाल समाज द्वारा विशेष आमंत्रित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद (तूगां वाले), राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कट्टा, राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण ठाकुरिया एवं वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष मनोहरलाल गुप्ता (दौसा वाले) की गरिमामयी उपस्थिति में खंडेलवाल समाज मंडावर सहित मंडावर खंडेलवाल समाज के लाडले विजय झालानी (निदेशक, साइंस कैंपस स्कूल) द्वारा विशाल जेसीबी मशीनों से भव्य फूलवर्षा की गई एवं 51 किलो की विशाल फूलमाला एवं राजस्थानी परंपरागत साफा पहनाकर तथा फोटोयुक्त मोमेंटो भेंट कर भव्य अभिनंदन किया गया वहीं शोभायात्रा मार्ग में कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ अल्पाहार, शीतल पेय, दूध, चाय एवं आइसक्रीम आदि वितरित कर समाजजनों का स्वागत किया गया तथा शोभायात्रा मार्ग में कस्बे के अनेको व्यापारीयों सहित सामाजिक संगठनो से जुडे लोगो के द्वारा पधारे समाज के समस्त अतिथियों एवं समाज के अध्यक्ष का सैकडों स्थानो पर रोककर विशेष रूप से साफा पहनाकर सम्मान किया गया। जबकि ऐतिहासिक शोभायात्रा को देखने उमड़े अपार जनसमूह के कारण कस्बे में भारी यातायात दबाव उत्पन्न हुआ जिसे नियंत्रित करने के लिए मंडावर थाना पुलिस के जवानों ने विशेष मशक्कत कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जिसके पश्चात शोभायात्रा खंडेलवाल धर्मशाला पहुंची जहां समापन समारोह में भव्य मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विशेष आमंत्रित कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं जिन्हें देखकर दर्शकों ने दाँतों तले उंगलियां दबा लीं वहीं समाज के अध्यक्ष व समस्त अतिथियों ने अपने सारगर्भित विचारों द्वारा समाजजनों को प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के मनोरंजन खंड में कूपन ड्रा निकाले गए जिनमें विजेताओं को आकर्षक उपहार भेंट किए गए साथ ही समाज की समस्त महिलाओं को विशेष उपहार प्रदान किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने आगामी बसंत पंचमी पर्व को और अधिक ऐतिहासिक, भव्य एवं यादगार बनाने हेतु समस्त समाजजनों को संकल्प दिलाया एवं विश्वास दिलाया कि आने वाले कई वर्षों में यह महोत्सव सामाजिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि की मिसाल बनेगा और अंत में पंचायती धर्मशाला में आयोजित विशाल सहभोज के साथ दो दिवसीय बसंतोत्सव महापर्व-2025 का सफल समापन किया गया जिसमें समाज के त्रिपुरारी लाल ठाकुरिया, बनवारीलाल दुसाद, नटवर बटवाड़ा, सुरेंद्र मामोडिया, विजय झालानी, महेश गुर्दावासी, संजय सामरिया, अनिल बड़ाया, हरिशंकर कूलवाल, विपुल झालानी सहित हजारों महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों एवं बच्चों ने मौजूद रहते हुये अपनी सहभागिता देकर इस ऐतिहासिक आयोजन को अविस्मरणीय बनाया।