Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सोनकच्छ में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 332 जोड़े का हुआ विवाह/निकाह

रिपोर्ट

संगीता सिंह राठौर

अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता सोनकच्‍छ में आज समरसता का अद्भुत दृश्‍य दिखाई दे रहा है – प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा

उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी

सम्मेलन में वर-वधु को 49-49 हजार रुपए का चेक दिया

देवास 02 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजनांतर्गत निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन कृषि उपज मण्डी प्रांगण सोनकच्छ में आयोजित किया गया। जिसमें 332 नव युगल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में 290 हिंदु जोड़े का विवाह एवं 42 मुस्लिम जोड़े का निकाह करवाया गया। सम्मेलन में 03 जोडे कल्याणी विवाह योजना एवं 02 जोडे निशक्त विवाह योजना से संबंधित है, जिसमें संबंधित दम्पत्ति को विवाह उपरांत शासन द्वारा मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह प्रोत्साहन योजना एवं निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 02 लाख रूपये का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 49-49 हजार रुपए का चेक वर-वधु को दिया गया।

उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। सोनकच्‍छ में आज समरस्ता का अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है, इसके बारे में जितना कहा जाए कम है। इतना बडा कार्यक्रम इतनी आसानी से कराना बहुत बड़ी बात है। सभी के सहयोग से ही इतना बड़ा कार्य सफल होता है। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना से आज प्रदेश में कई विवाह/निकाह सम्‍पन्‍न हो रहे है। मेरा सौभाग्य की में यहाँ आया हु, यहां आकर में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।     प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी वर्गो के लिये योजनाए बनाई है, योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल रहा है। आयुष्‍मान योजना से सभी को 05 लाख रूपये तक का नि:शुल्‍क उपचार मिल रहा है। उज्‍जवला योजना से सभी को गैस कनेक्‍शन दिये गये है। सबके घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। उन्‍होंने सभी नव विवाहितों को बधाई दी।     विधायक सोनकच्‍छ श्री राजेश सोनकर ने कहा कि आज सोनकच्‍छ में समरस्ता का अद्भुत संदेश दिया गया है। एक महाकुम्भ प्रयागराज में चल रहा है और एक महाकुंभ यहाँ समरस्ता का चल रहा है। प्रदेश सरकार को सभी की चिंता है। सभी वर्गो के कल्‍याण के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि आज कार्यक्रम में हर समाज ने प्रतिनिधित्‍व किया है। सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बारात का परिवार की तरह भव्य स्वागत किया। सोनकच्‍छ को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम में बहनों ने भी उत्साह से भागीदारी की।

इस अवसर पर संतजन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरजसिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रुति बघेल, श्री रायसिंह सैंधव, श्री बहादुर सिंह मुकाती, श्री भेरूलाल अटरिया, श्री नरेन्‍द्र राजपूत, जनपद सदस्यगण, पार्षदगणों सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, सीईओ जनपद श्री चरत शिवहरे, विभिन्‍न समाज के प्रतिनिधि सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी तथा वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!