मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के छात्रों द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोर्ट कुलदीप राजपुरोहित
उज्जैन। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के द्वारा आज कक्षा में शराब बंदी पर निबंध प्रतियोगिता की गई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के द्वारा प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जिसकी सभी और अत्यंत प्रशंसा की जा रही है इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के माध्यम से शराबबंदी पर निबंध प्रतियोगिता की गई इस निबंध प्रतियोगिता में एमएसडब्ल्यू और bsw के छात्रों द्वारा रुचि के साथ भाग लिया गया शराबबंदी से होने वाले भविष्य में फायदे और सकारात्मक पहलुओं पर विस्तृत से चर्चा भी की गई। उनमें से प्रत्येक छात्र की उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए और इन गतिविधियों को करने के लिए छात्रों को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है इस विषय पर भी बातचीत की गई।
इस दौरान कक्षा में विकासखंड समन्वयक श्री अरुण कुमार जी व्यास और समस्त परामर्शदाता श्री सुनील कुमार बरोट श्री राजेश रावल श्री अशोक प्रजापत श्री विकेंद्र शर्मा और गोपाल सोनी उपस्थित थे।।