घर घर नल जल योजना अधूरी, ग्राम कोदोबर्रा कंदरा
रिपोर्ट । रेखलाल उईके
किरणापुर । भारत सरकार द्वारा घर घर नल जल योजना चलाई जा रही है। कंदरा पंचायत के ग्राम कोदोबर्रा में भी नल जल योजना का कार्य चालू है लेकिन कई घरों में पानी नहीं मिल रहा कई घरों में पानी बहुत कम मात्रा में प्राप्त हो रहा है ।
कार्य सही ढंग से किया नहीं जा रहा है। सरकार की योजना का लाभ जनता को उतना मिल नहीं रहा ठेकेदार द्वारा खाना पूर्ति करना भर रह गया है। संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान दें ताकि सरकारी योजना का लाभ आम जनता को भरपूर मिले। सरकारी योजना खाना पूर्ति बन कर न रह जाए।