छिंदवाड़ा जिले की एक पर्यावरण प्रेमी संस्था “कदम संस्था” की एक अनूठी पहल की हो रही है चहूं और प्रशंसा
![](https://dabangkesari.com/honodig/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0015-1024x1024.jpg)
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले का एक पर्यावरण प्रेमी “कदम संस्था” की अपनी अनूठी पहल के अंतर्गत आज 404वें रविवार को पौधारोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम होमगार्ड परिषद छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। कदम संस्था पिछले 404 रविवार से लगातार पौधारोपण कर रही है। यह संस्था हर रविवार एक पौधा लगाती है और उसकी देखभाल भी करती है। यही कारण है कि संस्था द्वारा लगाए गए 404 पौधे आज भी जीवित हैं। कदम संस्था प्रति सप्ताह एक नया पौधा लगाती है और पुराने पौधों का जन्मदिन भी मनाती है। यह पहल पर्यावरण के प्रति संस्था के समर्पण को दर्शाती है।
*पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे डी. पी. के स्कूल गुरैया के छात्र-छात्राओं को संस्था ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-
हाल ही में कदम संस्था ने डीपीके पब्लिक स्कूल गुरैया के बच्चों को उत्तम क्वालिटी के बीज दिए थे। इन बीजों से बच्चों ने पौधे उगाए। संस्था ने इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए। कदम संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। यह संस्था न केवल पर्यावरण को हरा-भरा रखने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है। इस कार्यक्रम में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, पशु चिकित्स डॉ.एम.के.मौर्य, समाज सेवक श्री नरेश साहू, व्याख्याता श्री वेग, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छिंदवाडा श्री आजमी एवं कदम संस्था के सदस्य श्रीमती वैशाली मटकर, श्री संजय मटकर, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्री वी.के.श्रीवास्तव, श्रीमती आणिमा कपाले, श्रीमती कामिनी चंदेल, श्री मुकेश जगदेव, श्री रंजन करदे, श्री सतीश सूर्यवंशी, श्री अजय खर्च, श्री सारंग काले एवं डीपीके स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।