अवैध रूप से चलाया जा रहा झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अस्पताल लोगो के ले रहे जान
रिपोर्ट इफ्तेखार अहमद
सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटल की संख्या काफी बढ़ता जा रहा है स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से
जगह जगह बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिला चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने पुष्टि की है कि दुद्धी में केवल
छः अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन है ।
बाकी अवैध है ।
तो अब सवाल उठता है कि जितने अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं उन
पर स्वास्थ विभाग करवाई क्यो नहीं कर रहा या तो स्वास्थ विभाग की मिलीभगत है आए दिन इन अस्पतालों में लोगोकी
जान जा रही है।कुछ महीने पहले दुद्धी
में प्रेरणा हॉस्पिटल नाम के एक निजी
अस्पताल में जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई थी इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों पर करवाई की गई थी बाद
में संचालक ने नाम बदलकर का राधा रानी हॉस्पिटल के नाम से संचालित कर रहा है।दुद्धी तहसील क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो अशिक्षा के कालोग झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में आ जाते हैं और अपनी जान को जोखिम में डालने पर मजबूर हैं और इसका फायदा
झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं दुद्धी कस्बा में बिंडमगंज में झोला छाप डाक्टरों का बोलबाला है इस पर स्वास्थ विभाग की चुप्पी समझ से परे है।