आरोपी को किया न्यायालय में पेश, वहां से भेजा पुलिस रिमांड, मामाला: एबी रोड स्थित ढाबे पर बोरी में मिले शव का आरोपी को ले जाते पुलिसकर्मी

रिपोर्ट किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर। 23 दिसंबर को एबी रोड स्थित ढाबे पर बोरी में बंद मिले शव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है सुनील पाटीदार नामक युवक की लाश पुलिस को 23 दिसंबर को एबी रेाड स्थित दोस्ताना ढाबे पर मिली थी। मामले को लेकर पाटीदार समाज ने भी त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजेश सौराष्ट्रीय को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे पुलिस ने गुरूवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले के एक और आरोपी जितेंद्र सौराष्ट्रीय की तलाश की जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 10 हजार रू. का इनाम भी घोषित किया है। इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेंद्र मेहता, प्रधान आरक्षक कपिल नागर, दीपक शर्मा, संजय पटेल, आरक्षक शैलेंद्रसिंह गुर्जर, शैलेंद्र शर्मा, मनोज धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।