लखनादौन पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान
पत्रकार प्रीतम सिंह राजपूत
(सिवनी) लखनादौन पुलिस ने साइबर सुरक्षा अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनादौन में जाकर जनमानस को समझाया कि किस प्रकार से आप साइबर ठगों से बच सकते हैं किसी भी झांसा ठगों वाले कॉल से बचे किसी भी व्यक्ति को ओटीपी साझा ना करें भाले वो बैंक अधिकारी ही क्यों ना हो,
इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कही ना कही हर रोज साइबर ठगों का लाखों व्यक्ति शिकार बन जाते है,
इसे कॉल से सतर्क रहे जैसे लॉटरी के नाम पर ठगी लोन के नाम पर ठगी कूपन के नाम पर ठगी सावधान रहे सतर्क रहे इसे लुभाने वाले कॉल अगर आपके पास आते हैं तो तुरंत ही अपने नजदीकी थाना में उसकी शिकायत करे या फिर हेल्पलाइन नंबर 1903 में शिकायत करें,
लखनादौन एसडीपीओ अपूर्व भलावी टी आई केपी धुर्वे एवं समस्त थाना स्टॉफ शामिल रहा