राजगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ः परिजनों को देखकर भागा आरोपी
रिपोर्टर। नितेश लववंशी
राजगढ़ के गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। माचलपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पड़ोसी मोनू अग्रवाल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना 1 फरवरी की रात साढ़े 9 बजे की है। आरोपी फरार है।
पीड़िता 7वीं कक्षा की छात्रा है। उसने बताया कि जब वो घर पर अकेली थी, तब पड़ोस में रहने वाला मोनू अग्रवाल गालियां देने लगा। जब उसने गेट खोला तो आरोपी घर में घुस आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसके माता-पिता आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया।
स्कूल जाते समय भी करता था पीछा पीड़िता ने ये भी बताया कि आरोपी पहले भी उसका स्कूल जाते समय पीछा करता था। घटना के बाद 2 फरवरी की रात पीड़िता के परिजन उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।