भाग्यशाली हम पुण्यशाली जो गुरू मिले राम से
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। महत्तम नंदन, साधना के शिखर पुरूष आचार्य श्री रामेश के 50 वें दीक्षा जयंती वर्ष पर आयोजित गुणोत्कीर्तन मनाया गया | इस अवसर पर श्रीसंघ के स्थानक में कार्यक्रम हुआ। प्रमुख वक्ता के रुप में संदीप बाठिया कानवन से उपस्थित हुए | नवकार मंत्र के जाप से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई | धार्मिक स्तवन के पश्चात् गुरु रामेश चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया। संदीप बाठिया ने ” भाग्यशाली हम पुण्यशाली जो गुरू मिले राम से ” पंक्तियों से गुणानुवाद का शुभारंभ किया | गुरूदेव राम के प्रमुख गुणों जैसे प्रबल आत्मविश्वास, गुरु सेवा, विनय, कुशाग्र बुद्धि, आगम पुरूष , कुशल प्रबंधक आदि को विस्तार से सभी के समक्ष रखा | इस अवसर पर संघ द्वारा सामुहिक एकासना का आयोजन किया जिसमें लगभग पचास तपस्वियों ने सहभागिता की | सभा में लक्की ड्रा और प्रभावना भी वितरीत की गई जिसके लाभार्थी समाजरत्न रमेशचन्द खटोड़ परिवार रहे | समाज के बालक कल्प नवलखा का आंचलिक स्तर पर चयन होने पर सम्मानित किया गया | धार्मिक परीक्षा विशीष्ट श्रेणी के प्रतिभागी निष्ठा ओरा और चेतना खटोड़ की भी अनुमोदना की गई | इस अवसर पर समाज के पारसमल नवलखा, अशोक काकरेचा, प्रवीण ओरा, मनोहर जैन, पारस खटोड़, संतोष काकरेचा, कैलाश काश्मीया, प्रेमचंद नवलखा, राजेश काकरेचा, सौरभ खटोड़ आदि गणमान्य उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन आकेश नवलखा ने किया एवं आभार स्नेहा ओरा ने व्यक्त किया।