पलसूद की छात्रावास अधिक्षिका पर यौन शोषण का आरोप, छात्राएं आधी रात पहुंची थाने,मामला दर्ज।
रिपोर्टर -नरेश रायक
बड़वानी जिले के ग्राम पलसूद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं के द्वारा छात्रावास अधीक्षिका और बीईओ पर बेड टच और यौन शोषण के आरोप लगाते हुये, पुलिस थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया,शिकायत के चलते जयस के द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद अधीक्षिका के खिलाफ पाक्सो और एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है,मामला 2 फरवरी की दरमियानी रात का है।
मामले में छात्राओं का कहना है की अधीक्षिका प्रीति राठौड़ के द्वारा उन्हें बुलाया गया जहां बीईओ को होस्टल दिखाने के दौरान कक्ष में बीईओ ने बेड टच किया और इंदौर साथ चलने का प्रस्ताव दिया,वही दूसरी छात्रा ने बताया कि विगत 29 जनवरी को विदाई कार्यक्रम के दौरान अधीक्षिका से साड़ी पहनने में मदद मांगी तो उन्होंने बेड टच करके वीडियो बनाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,अधिक्षिका फरार है।
गौरतलब है कि, जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित होने आश्रमो छात्रावासो की अव्यवस्थाओ की पोल खोलकर रख दी है,अभी तक छात्रावासो में फूड पायजनिंग,बीमारी की स्थिति में समय पर इलाज नही मिलना,मीनू अनुसार भोजन,नाश्ता नही मिलना,सफाई का अभाव सहित अन्य अनियमितताए देखने सुनने में आती रही है,लेकिन यह घटना बता रही है,कि भ्रष्टाचार और आर्थिक सम्पन्नता के चलते छात्रावास अधीक्षको पर किसी का अंकुश नही है, हर साल,हर महीने प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्रावासों में अनियमितताओ के मामले सामने आते रहते है।
घटनाएं –
# जुलाई 2023 में एकलव्य आवासीस विघालय परिसर बुदी जिला बडवानी में एक छात्रा ने चाकू से हाथ की नस काट ली थी,उस घटना को सामान्य घटना बताकार टाल दिया गया.
# इसी एकलव्य आवासीस विघालय की छात्राओ ने फरवरी 2024 में अधीक्षक,अतिथी शिक्षक व चतुर्थ श्रैणी कर्मचारीयो पर डराने धमकाने व विडीयो बनाने की शिकायत करने हेतु छात्रावास से जिला मुख्यालय कि और पैदल मार्च कर दिया था,घटना की जांच उपरान्त 4 कर्मचारियो की सेवा समाप्त कर दी गई एक को निलम्बित और एक को अन्यत्र अटैच किया ।
# 25 मार्च 2024 को तात्कालीन इन्दोर सम्भागायुक्त मालसिह भायडिया ने बडवानी जिले के बोकराटा में स्थित सीनियर बालक छात्रावास का दौरा कर पाई अनियमितता पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक पर कार्यवाही का आदेश दिया था,लेकिन न तो उस पर कार्यवावही हुई न ही उसे वहां से हटाया गया।
# सितम्बर 2024 में डही ब्लाक के ग्राम बडवानिया के बालक छात्रावास में बाढ कर पानी घुस जाने से 42 बच्चो की जान पर बन आई थी,घटना के समय अधीक्षक नदारद थे
# जुलाई 2024 में डही के ग्राम अमलझूलम में बने एकलव्य शा.आवासीय विधालय में नाश्ते के बाद हुई फूडपायजनिंग में 26 बच्चो की तबियत खराब हो गई पांच को गम्भीर हालात में बडवानी रैफर किया।
# जुलाई 2024 में ही धार के नजदीक लबरावदा फाटा स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास के छात्र रैली बनाकर कलेक्टर कार्यालय पंहुवे,अधीक्षक पर गुप्तांग पर मारने के आरोप लगे।
फेक्ट चेक –
# कार्य विभाग के बालक बालिका छात्रावासो में अधीक्षक बरसो से जमे है,जबकि नियम 3 वर्ष का है।
# अधिकांश छात्रावासो में अधीक्षक रात्रि के समय छात्रावासो में नही रहते है.
# अनियमितता पाये जाने पर हटाये गये अधीक्षक कुछ समय बाद जोड तोड कर पुनः छात्रावास में पदस्थ हो जाते है.
# छात्रावासो का अधिकारियो द्वारा निरीक्षण मात्र औपचारिक रहता है.
# डर के मारे छात्र छात्राए अधीक्षक के विरूद्व बोल नही पाते .
# निरीक्षण के समय ही छात्रावासो की व्यवस्था सुधरती है,उसके बाद वही हाल।
जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संचालित बालक बालिका छात्रावासो में प्रदेशभर में आये दिन अनियमितताओ के मामले सामने आते रहते है,जब कोई बडी घटना घटती है तब छात्रावासो के निरीक्षण और संचालन की गाईड लाईन बनाई जाती है,लेकिन उसके बाद फिर से ढांक के तीन पात ।