रेल की पटरियां बिछाने को लेकर कर्मचारियों में खूनी संघर्ष
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के खिलचीपुर ब्लॉक के अंतर्गत फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान रविवार शाम कर्मचारियों के दो पक्षों मैं रेल की पटरिया बिछाने को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पांच लोग घायल हो गए खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की भीम बचाने का काम किया जा रहा था घायल ठेकेदार बबलू उम्र 34 पुत्र लक्ष्मी राम निवासी नगर खुश प्रेम जिला भरतपुर ने बताया कि वह स्टेशन पर अपने कर्मचारियों के साथ नई पट रिया बिछाने का काम कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के कर्मचारी उसके आगे डिस्ट्र्चिंग का काम करने लगे मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में एक दूसरे के ऊपर लोहे की राड़ एवं संब ल से हमला कर दिया इस हमले में धर्मवीर 48 पुत्र रामचंद्र जाटव निवासी पल्लीपुरा भरतपुर प्रेम सिंह उम्र 26 पुत्र भूरा सिंह निवासी बयाना पुष्पेंद्र 35 पुत्र धाम सिंह जाटव निवासी गुर्दानदी भरतपुर वह बाली 45 पुत्र धूमराम निवासी बयाना भरतपुर घायल हो गए दोनों पक्ष के घायल लोगों के सिर पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है,दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया गया है चोटों के हिसाब से बी, एन एस,की धाराओं में कायमी कर मामले की विवेचना कर रहे हैं, विवेक शर्मा थाना प्रभारी खिलचीपुर